Apna Khata Rajasthan e Dharti ( जमाबंदी नकल व नामांतरण स्टेटस 2022 @apnakhata.nic.in

Apna Khata Rajasthan क्या है ?

Apna Khata Rajasthan, राजस्थान सरकार द्वारा भूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई एक जन सेवा पोर्टल है जिसके तहत राज्य के निवासी भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं अपना खाता पोर्टल की सहायता से राज्य के नागरिक भूमि का नक्शा, नकल जमाबंदी, प्रतिलिपि शुल्क एवं भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

अपना खाता पोर्टल राजस्थान ऑनलाइन भूलेख के उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया अपना खाता पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान करना है इस पोर्टल को शुरू करने का सरकार का यही उद्देश्य है कि राज्य के नागरिकों को अपने जमीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत ना हो और वे घर बैठे अपने भूमि का संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सके ।

अपना खाता पोर्टल के जरिए राज्य के नागरिक बहुत ही आसानी से अपने भूमि की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिकों को अपने भूमि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है साथ ही इससे राज्य के नागरिकों के पैसे और समय दोनों की बचत भी होगी ।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया यह पोर्टल राजस्थान के मूल नागरिको के लिए काफी मददगार सिद्ध होगा क्योंकि राज्य का कोई भी नागरिक चाहे कहीं भी निवास कर रहा हो वह अपने भूमि का रिकॉर्ड अपना खाता की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकता है ।

सरकार द्वारा जब भूलेख के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गयी थी तो उस समय लोगो को अपनी जमीन के कागजात नक्शा के लिए तहसील या पटवारी के पास जाना पड़ता था जिससे की लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और उनको बार बार अपने दस्तावेजों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ता था तब जाकर उन्हें उनके दस्तावेज प्राप्त होते होते थे। लेकिन अब आपके दस्तावेज ऑनलाइन ही सुरक्षित किये जायेंगे और यदि कोई भी जबरन आपकी जमीन को अपना बताता है तो क़ानूनी रूप से आप ऑनलाइन पोर्टल से सबूत दिखा सकते है।

अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी के लाभ

यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक हैं और अपना खाता पोर्टल दी जा रही सुविधाओं और लाभ के बारे में नहीं जानते तो बिल्कुल निश्चींत रहे क्योंकि हम आपको आपको राजस्थान जमाबंदी से होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप राजस्थान राज्य के नागरिक हैं तो आपको अपना खाता पोर्टल पर दी जा रही सुविधाओं और इसके लाभ के बारे में जानना आवश्यक है ।

1.अपना खाता पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब आप को जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है ।

2. राजस्थान के नागरिक अब घर बैठे अपनी भूमि से संबंधित सभी रिपोर्ट जैसे – खसरा, भू नक्शा, जमाबंदी नकल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

3. इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिकों के समय और धन दोनों की बचत होगी

4. इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब जमीन से जुड़े सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है इसलिए कोई भी जबरन आपकी भूमि पर कब्जा नहीं कर सकता है।

5. भूमि की जमाबंदी ऑनलाइन होने के कारण जमीन में होने वाले भ्रष्टाचार को बहुत हद तक रोका जा सकेगा ।

6. इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिक किसी भी जगह और किसी भी समय अपने स्मार्टफोन के जरिए भी ऑनलाइन अपनी भूमि का विवरण प्राप्त कर सकते है ।

अपना खाता जमाबंदी नकल कैसे निकालें –

राजस्थान के अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आप ‘Apna Khata Rajasthan ‘ के ऑफिशियल पोर्टल https://apnakhata.raj.nic.in पर जाएं ।
  • होम पेज में आपको राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना है अब नये पेज में आपको अपने तहसील और गांव का चयन करना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आवेदक का नाम, शहर, आवेदक का पता और पिन कोड को दर्ज करना है ।
Apna Khata Rajasthan
  • अब नीचे आपको दो विकल्प दिखाई देगा (1) जमाबंदी की प्रतिलिपि और (2) नामांतरण की प्रतिलिपि
  • इसमें से आपको पहले वाले विकल्प “जमाबंदी की प्रतिलिपि” का चयन करना है ।
  • अब आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि देखने के लिए चार विकल्प दिखाई देगा – खाता से , खसरा से , नाम से और GRN से इन चारो में से किसी एक को चुने जिससे आप जमाबंदी की प्रतिलिपि देखना चाहते हैं ।
  • उदाहरण के लिए यदि आपने खाता से विकल्प का चयन किया है तो अपना खाता संख्या दर्ज करे और “चयन करे” पर क्लिक कर दें ।
  • आपके सामने जमाबंदी की सूचना निकलकर आ जाएगा यदि आप इसका नकल प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे आपको “नकल (सूचनार्थ)” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें ।
  • इस प्रकार आप अपना खाता पोर्टल पर अपनी भूमि का जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं ।

नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

  1. अपना खाता पोर्टल पर नामांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना खाता पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे  https://apnakhata.raj.nic.in/publicApplication.aspx
  2. इस लिंक पर क्लिक करते ही नामांतरण के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ।
  3. आवेदन फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आवेदक का पता भरना है ।
  4. अब आपको अपने जिला, तहसील और गांव का चयन करना है ।
  5. अब आप नामांतरण के लिए आवेदन के प्रकार का चयन करे अब आप आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेजों का नाम देख सकते है। जिसे आपको बाद में PDF Format में अपलोड करना होगा।
  6. नामांतरण के प्रकार का चयन करने के बाद “आगे चले” पर क्लिक करें ।
  7. अब नये पेज में आपको खाता संख्या या खसरा संख्या दोनों में से किसी एक का चयन करना है
  8. अगर आपने खाता संख्या पर हाँ सेलेक्ट किया है तो खाता संख्या डाले और अगर आपने खसरा संख्या पर हाँ सेलेक्ट किया है तो खसरा नंबर डाले और “आगे चले” पर क्लिक करे ।
  9. अब आपको कुछ विवरण दिखाई देगा जिसमें टिक मार्क (✓) करे और “आगे चले” पर क्लिक करें । यदि अब कोई अन्य विवरण भरने का विकल्प आये तो उसे भर लें ।
  10. अब आपको वहां मांगे गए उपरोक्त दस्तावेजों को PDF file में अपलोड करना होगा
  11. अपलोड करने के प्रश्चात “सुरक्षित करे” पर क्लिक करे इसी के साथ आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

Apna Khata Rajasthan नामांतरण की स्थिति कैसे देखें

अपना खाता राजस्थान नामांतरण की स्थिति देखने के लिए अपना खाता राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in पर जाएं ।

वेबसाइट के होम पेज में आपको नामांतरण की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

जैसे ही आप नामांतरण की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने राज्य के जिलानुसार नामांतरण की स्थिति खुलकर आ जाएगा ।

नामांतरण की वर्तमान स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

Apna Khata e Mitra Rajasthan

E Mitra पोर्टल को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा नागरिको को घर बैठे अपने जमीन से जुड़ी विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया है, इस पोर्टल पर नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है ताकि राज्य के नागरिक इन सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकें ।

Apna Khata Portal पर E Mitra Login करने की प्रक्रिया

अपना खाता पोर्टल पर e Mitra Login (ई-मित्र/अधिकृत कियोस्क उपयोगकर्ता लॉगिन) करने के लिए सबसे पहले आप अपना खाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाएं । ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में होमपेज में आपको ई-मित्र लॉगिन (LOGIN) का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें।

  1. Login tab पर क्लिक करने के प्रश्चात आपके स्क्रीन पर एक बॉक्स ओपन हो जाएगा । इस बॉक्स में आपको ईमित्र उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और सत्यापन कोड दर्ज करना है।
  2. सभी जानकारी दर्ज करने के प्रश्चात Login के विकल्प पर क्लिक करें । इस प्रकार आप अपना खाता पोर्टल पर ई-मित्र लॉगिन कर सकते हैं ।

Apna Khata Rajasthan Important Links

अपना खाता जमाबंदी व नकलClick Here
नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदनClick Here
नामांतरण की स्थिति जानेClick Here
अपना खाता अधिकारिक वेबसाइटClick Here
अपना खाता ई मित्र लॉगिनLogin Here

FAQ Related to Apna Khata Rajasthan E Dharti Portal

अपना खाता राजस्थान की Official Website क्या है ?

http://apnakhata.raj.nic.in/ अपना खाता राजस्थान की Official Website है ।

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

http://bhunaksha.raj.nic.in राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट है ।

नामांतरण का क्या अर्थ होता है?

जब किसी भूमि के मालिक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उस जमींन के अधिकारों को उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर स्थानांतरित कर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इसे ही नामांतरण कहा जाता है ।

अपना खाता पोर्टल पर कितने प्रकार के नामांतरण के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

अपना खाता राजस्थान के ऑफिशियल पोर्टल पर आप 6 प्रकार से नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  1. बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण
  2. रहन बुक ऋण मुक्तिका नामांतरण
  3. विरासत का नामांतरण
  4. हक त्याग नामांतरण
  5. उपहार नामांतरण
  6. नाबालिग से बालिका नामांतरण

क्या अपना खाता पोर्टल के जरिए भूमि विवरण में सुधार किया जा सकता है ?

नहीं यदि आपके जमीन के विवरण, खसरा, भू लेख में कुछ भी गड़बड़ी हो रखी है और आप अपने भूमि विवरण में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए पोर्टल पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है और ना ही ऑनलाइन के जरिए आप अपने भूमि विवरण में सुधार कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी पटवारी या तहसील में जाना होगा जहां से आप अपने दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन कर सकते है ।

Leave a Comment