अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पेंशन योजना है जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 को किया था इस योजना को देश के नागरिकों को उनके वृद्धावस्था के समय पेंशन उपलब्ध करवाना है हमने इस आर्टिकल में अटल पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक उपलब्ध करवाया है अटल पेंशन योजना संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
अटल पेंशन योजना 2022 की शुरुआत :-
अटल पेंशन योजना 2022 की शुरुआत 1 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया था इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 60 वर्ष होने के पश्चात उन्हें 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी।
लेकिन इस योजना के तहत पेंशन की धनराशि उनके द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर निश्चित की जाएगी अटल पेंशन योजना के तहत आप कुछ राशि का निवेश करके प्रत्येक माह ज्यादा पेंशन उठा सकते है।
इसके साथ ही अटल पेंशन योजना के तहत असामयिक मृत्यु की दशा में आपके परिवार को भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
यदि आप इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि हमने इस लेख में अटल पेंशन योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया , अटल पेंशन योजना की पात्रता, अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज तथा अटल पेंशन योजना के फायदे के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है।
अटल पेंशन योजना 2022 का उद्देश्य :-
अटल पेंशन योजना 2022 के तहत सरकार का यह उद्देश्य है एक व्यक्ति की आयु 60 वर्ष होने के पश्चात उन्हें बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान की जाए इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो में काम कर रहे लोगों को को पेंशन देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना भी है जिसका उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, उनको सशक्त बनाना तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि उनका जीवन यापन अच्छे से हो सके ।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा उसके बाद आवेदक की 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । सरकार ने यह योजना 8 से 25 40 वर्ष के उम्र के लोगों के लिए निकाला है।
अगर आप अटल पेंशन योजना 2022 में आवेदन करना चाहते तो योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। अगर आपकी आयु 18 वर्ष है और आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको बता दें कि प्रत्येक माह 210 रुपये प्रीमियम राशि के भुगतान करना पड़ेगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है उन्हें प्रत्येक माह 297 रूपये से लेकर 1 ,454 रूपये तक प्रीमियम राशि के रूप में भुगतान करना पड़ेगा तथा 60 वर्ष की आयु होने के पश्चात उन्हें 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक सरकार द्वारा पेंशन दी जाएगी।
लेकिन यह पेंशन राशि उनके द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम राशि तथा उनकी आयु पर निर्धारित की जाएगी अटल पेंशन योजना के तहत सरकार का उद्देश्य व्यक्ति के बुढ़ापे में उसे आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
अटल पेंशन योजना 2022 के लाभ ( Atal Pension Yojana 2022 Benefits ) –
अटल पेंशन योजना 2022 के तहत केवल भारत के नागरिक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैंअटल पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात लोगों को 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी लेकिन इस योजना के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उनकी आयु के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
यदि आप इस योजना के तहत हर महीने 10000 रूपए का पेंशन उठाना चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 की आयु तक हर महीने 210 रूपये का प्रीमियम जमा करवाना होगा।
वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा जिसके प्रश्चात बाद ही वह इस योजना का लाभ उठा सकते है।
अटल पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना करने से क्या होगा –
इस योजना के तहत अगर आवेदक प्रत्येक माह दी जाने वाली प्रीमियम राशि का कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो उसका अकाउंट 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जाएगा। यदि इसके प्रश्चात भी आवेदक अपनी प्रीमियम राशि का कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो 12 महीने के बाद उसका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा इसके पश्चात भी यदि वह अपने खाते को सक्रिय नहीं करता है तो 24 महीने के बाद आवेदक का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा यदि आवेदक अपनी प्रीमियम राशि का समय से भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे इस प्रीमियम राशि के नागरिकता प्रदान करना पड़ेगा।
Atal Pension Yojana 2022 में आवेदन करने के लिए के पात्रता –
अगर आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा जारी किए पात्रता इस प्रकार है –
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदक का एक बैंक खाता होना चाहिए जो आवेदक के आधार कार्ड से लिंक हो।
अटल पेंशन योजना 2022 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज –
अगर आप अटल पेंशन योजना 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है इन दस्तावेजों के बिना आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते जो निम्नलिखित है –
आवेदक का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
आवेदक का पहचान पत्र
स्थायी पता का प्रमाणपत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
अटल पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करे –
अगर आप अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक है और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एक बचत बैंक खाता खुलवाना होगा। इसके लिए आपको बैंक में ही इस योजना का आवेदन फॉर्म मिल जाएगा इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् आपको इसे बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा इसके बाद बैंक मैनेजर द्वारा आपके सभी पत्रों का सत्यापन करने के प्रश्चात आपका बैंक खाता खोल दिया जाये।
नेट बैंकिंग या मोबाइल एप के बिना अटल पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत अपना खाता कैसे खोलें –
यदि आपके पास बैंक खाता नहीं है और आप किसी प्रकार की नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं करते हैं और फिर भी आप इस योजना का फायदा उठाने के लिए इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत जल्द ही आपके लिए खाता खोलना आसान हो जाएगा।
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है इसके तहत सरकार का यह प्रयास है कि इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जाए जिसके अंतर्गत मौजूदा बचत बैंक खाताधारकों को ऑनबोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति दी गई है। इस चैनल के माध्यम से अब बिना मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के खाता धारक अटल पेंशन योजना 2022 के अंतर्गत अपना खाता खोल सकते है।
पहले से नेट बैंकिंग अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही अटल पेंशन योजना के लिए खाता खोला जा सकता था लेकिन सरकार की इस नए कदम से और बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल एप के ही खाता खोला जा सकेगा आने वाले सरकार के इस कदम से आने वाले समय में कई लोग इस योजना के तहत अपना खाता आसानी से खुलवा पाएंगे।
ऑफिसियल वेबसाइट :- यहां क्लिक करें
Sarkari Preparation Homepage :- Click Here
इन्हें भी देखें :-