भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है? | Bharat ki sabse chhoti Nadi kaun si hai

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Bharat ki sabse chhoti Nadi kaun si hai

भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है? आज हम इस आर्टिकल में आपको भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है इसी के बारे में बताने वाले हैं अगर हम बात करें नदियों की तो नदियां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि पानी के बिना हम इंसानों का जीवन असंभव है और ये नदियां ही पानी का सबसे बड़ा स्रोत है पृथ्वी का लगभग 70% हिस्सा जलमग्न है और इनमें से मात्र 3 प्रतिशत पानी ही ऐसा है जो हम इंसानों के लिए के पीने योग्य है और ये नदियां ही हम इंसानों के लिए पीने योग्य पानी का एकमात्र स्रोत है । हमारा भारत क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया का सातवां सबसे बड़ा स्रोत है इतने बड़े देश में हजारों नदियां और झीलें है जो हमारे पानी की आवश्यकता की पूर्ति करता हैं।

भारत में लगभग 200 से भी ज्यादा प्रमुख छोटी-बड़ी नदियां हैं और इन सभी नदियों का विशेष महत्व है भारत में क‌ई ऐसी नदियां हैं जो काफी लंबी है लेकिन बहुत सी ऐसी नदियां भी है जिनका बहाव क्षेत्र कुछ किलोमीटर तक ही है भारत में बहने वाली अधिकतर नदियां बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती हैं भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है क्योंकि जिस प्रकार मां अपने बच्चे की हर एक आवश्यकता की पूर्ति करता है उसी प्रकार भारत में बहने वाली ये नदियां अपनी किनारे बसे लोगों की हर प्रकार की जरूरतों को पूरा करती है भारत में बहने वाली कुछ नदियों को काफी पवित्र माना जाता है और इनकी पूजा भी की जाती है जिनमें विशेष रूप से गंगा नदी शामिल है गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदी के रूप में माना जाता है । तो चलिए अब बात करते हैं भारत की सबसे छोटी नदी की वह कौन सी नदी है जो सबसे छोटी है ।

भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है (smallest river of India in Hindi)

भारत के राजस्थान राज्य में स्थित अरावरी नदी भारत की सबसे छोटी नदी है यह नदी राजस्थान राज्य के अलवर जिले में स्थित है राजस्थान राज्य में स्थित अरवरी नदी एक बहुत ही छोटी नदी है जिसकी लंबाई महज 90 किलोमीटर है जो इसे भारत की सबसे छोटा नदी बनाता है यह नदी राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है । 1990 से पहले यह एक सूखी नदी थी लेकिन इस नदी को 1990 में 60 साल बाद तरुण भारत संघ और 70 गांव वालों की मदद से दोबारा पुनर्जीवित किया गया। इस नदी पर क‌ई छोटे-छोटे बांध बनाए गए ताकि यहां जलस्रोत अच्छा बन सके, तरुण भारत संघ और 70 गांव वालों द्वारा बनाए गए बांधों में सबसे लंबा बांध 244 लंबा और 7 मीटर चौड़ा था। तरुण भारत संघ एवं 70 गांव वालों द्वारा इस क्षेत्र में धीरे धीरे लगभग 300 बांध बना दिए बाद इन बांधों के परिणाम स्वरूप 1996 से इस नदी ने बहना शुरू कर दिया और तब से यह अरवरी नदी गांव वालों के लिए एक सदाबहार बारहमासी नदी बन ग‌ई जो वर्तमान में राजस्थान के साथ-साथ भारत की सबसे छोटी नदी है।

Bharat ki sabse chhoti Nadi kaun si hai related FAQ

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है, इसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें:-

गंगा नदी की कहां से निकलती है?

भारत के प्रमुख दर्रों की सूची

भारत में कुल कितनी नदियां है?

आराम बात करें भारत में कुल नदियों की तो भारत में छोटी बड़ी मिलाकर 200 से भी अधिक नदियां है।

भारत की सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है?

भारत के मेघालय राज्य में स्थित उमनगोत नदी दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में शामिल है यह नदी भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है ।

भारत की सबसे प्रदूषित नदी कौन सी है?

दामोदर नदी भारत की सबसे प्रदूषित नदियों की सूची में सबसे ऊपर है अर्थात दामोदर नदी भारत की सबसे प्रदूषित नदी है

विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

नील नदी दुनिया की सबसे लंबी नदी है जो अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया से निकलकर विस्तृत सहारा मरुस्थल के पूर्वी भाग को पार करती हुए अंत में उत्तर में भूमध्यसागर में मिल जाती है‌। नील नदी को मिस्र का उपहार कहते हैं इस नदी की लंबाई 6650 किलोमीटर है।

Major river and water resources related more questions

भारत की सबसे स्वच्छ नदी कौन सी है?

भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?

भारत में बहने वाली किस नदी को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है

एशिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

विश्व में सबसे ज्यादा नदी किस देश में है?

विश्व की सबसे व्यस्त नदी कौन सी है?

भारत में सबसे ज्यादा नदियों वाला राज्य कौन सा है?

भारत की दूसरी सबसे लंबी और बड़ी नदी कौन सी है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *