बिहार भू नक्शा 2023 कैसे चेक करें । Bhu Naksha Bihar 2023 Download @bhunaksha.bihar.gov.in

भू नक्शा बिहार 2023 ( Bhu Naksha Bihar )

Bhu Naksha Bihar Portal , बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक आवश्यक सेवा पोर्टल है जिसके तहत राज्य के नागरिकों को उनके जमीन का भू नक्शा उपलब्ध कराया जाता है इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक अपनी जमीन का भू नक्शा एवं अपने प्लॉट का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बिहार सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को उनके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है इस पोर्टल पर बिहार राज्य का संपूर्ण भू नक्शा उपलब्ध है ।

Bhu Naksha Bihar 2023 Article Overview

पोर्टल का नामभू नक्शा पोर्टल बिहार
लॉन्च किया गयाबिहार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यजमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइटbhunaksha.bihar.gov.in

बिहार भू नक्शा पोर्टल 2023 के उद्देश्य

  • राज्य के नागरिको को अपनी जमीन का भू नक्शा देखने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए बिहार सरकार ने भू नक्शा बिहार पोर्टल को लॉन्च किया है ।
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस भू नक्शा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस पोर्टल के तहत बिहार राज्य के नागरिको को जमीन का भू नक्शा आनलाइन प्राप्त हो सके ताकि राज्य के लोगों को अपने जमीन के विवरण एवं भू नक्शा के लिए परेशान ना होना पड़े ।
  • भू नक्शा पोर्टल का एक और उद्देश्य यह है कि इस पोर्टल के तहत उपलब्ध कराए गए बिहार बिहार भू नक्शा के माध्यम से अब राज्य का कोई भी नागरिक अपने गांव या अपने क्षेत्र के भूमि का भी व्योरा और भू नक्शा आसानी से प्राप्त कर सके ।
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का सबसे बड़ा उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों को उनकी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन प्रदान करना है ताकि राज्य के नागरिकों को अपनी जमीन का भू नक्शा प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े और वे आसानी से अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए अपनी जमीन का भू नक्शा आसानी से प्राप्त कर सके ।

झारभूमि झारखंड भूलेख पोर्टल

बिहार भू नक्शा 2023 के लाभ

  • बिहार पोर्टल के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले बिहार भू नक्शा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिहार भू नक्शा की ऑनलाइन सुविधा शुरु होने से अब राज्य के नागरिको को अपने भूमि का भू नक्शा देखने के लिए कही जाने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि अब राज्य के नागरिक बिहार भू नक्शा पोर्टल के जरिए घर बैठे अपने जमीन या भूमि का भू नक्शा देख सकते हैं।
  • अगर आप चाहे तो बिहार भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड करके इसे प्रिंट करवा सकते हैं
  • बिहार भू नक्शा पोर्टल का एक और फायदा यह है कि इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि का विवरण और भू नक्शा प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है जिससे राज्य के नागरिकों के समय और धन दोनों की बचत भी होगी ‌।
  • बिहार भू नक्शा पोर्टल के तहत आप बड़ी ही आसानी से अपने खाता नंबर या जमाबंदी नंबर डालकर अपने भूमि का नक्शा ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं ।

Bhu Naksha Bihar पोर्टल की विशेषताएं

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार सरकार ने इस भू नक्शा पोर्टल को बिहार के नागरिकों अपने जमीन का ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध कराने के शुरू किया है लेकिन इसी के साथ इस भू नक्शा पोर्टल की कुछ प्रमुख विशेषताएं भी है जिनके बारे में हम बात करने वाले हैं ।

1.भू नक्शा बिहार पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पोर्टल पर बिहार का संपूर्ण भू नक्शा उपलब्ध है यह पोर्टल बिहार राज्य के नागरिकों को उनके जमीन की पूरी जानकारी प्रदान करता है। राज्य के नागरिक केवल मौजा नामक प्लॉट नंबर के जरिए अपनी जमीन का भू नक्शा एवं जमीन की संपूर्ण जानकारी में देख सकते हैं।

2. यह भू नक्शा पोर्टल सभी नागरिकों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सरल तरीके से बनाया गया है और भू नक्शा पर विवरण जमीन का विवरण जांचने से संबंधित सभी विकल्प केवल वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध हैं राज्य का कोई भी ना जिनको ऑनलाइन से जुड़ी इतनी जानकारी नहीं है वे भी पोर्टल पर अपने भू नक्शा की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

3. यह भू नक्शा पोर्टल रीयलटाइम अपडेट के साथ नागरिकों को उनके भू नक्शा से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है जिसके कारण राज्य का कोई भी नागरिक जो अपने प्रॉपर्टी यानी जमीन का विवरण प्राप्त करना चाहता है वह बिना किसी परेशानी की अपनी जमीन की नवीनतम जानकारी व भू नक्शा प्राप्त कर सकता है ।

बिहार के उन सभी जिलों की सूची जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

अरारिया (ARARIA)बांका (BANKA)
अरवल (ARWAL)बेगूसराय (BEGUSARAI)
जमुई (JAMUI)जहानाबाद (JEHANABAD)
कटिहार (KATIHAR)खगड़िया (KHAGARIA)
किशनगंज (KISHANGANJ)लखीसराय (LAKHISARAI)
माधेपुरा (MADHEPURA)मुंगेर (MUNGER)
नालंदा (NALANDA)पश्चिम चंपारण (PASCHIM CHAMPARAN)
पुर्णिया (PURNIA)सहरसा (SAHARSA)
शेखपुरा (SHEIKHPURA)शेवहर (SHEOHAR)
सीतामढ़ी (SITAMARHI)सुपाल (SUPAUL)

बिहार भू नक्शा 2023 कैसे देखे ?

अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और अपनी जमीन या भूमि का भू नक्शा देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने भूमि का भू नक्शा आसानी से देख सकते हैं –

1. बिहार भू नक्शा 2023 देखने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गये बिहार भू नक्शा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।

2. अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Submit का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।

3. अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले 3 डॉट के ऊपर क्लिक करना है ।

4. अब आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपने District, Sub Div, Circle, Mauza का चयन करना होगा ।

5. अब आपको अपने द्वारा चयनित जमीन का भू नक्शा Map दिखाई देगा ।

6. अब आप इस मैप पर अपने ज़मीन का खसरा नंबर (Plot No) ढूंढें और उसपर क्लिक कर दें अगर आपको इस मैप में अपनी जमीन का खसरा नंबर दिखाई नहीं दे रहा है तो ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स में आप अपना खसरा नंबर (plot no) दर्ज करके आप अपना Plot ढूंढ सकते हैं ।

7. जैसे ही आप इस मैप में अपने भूमि का खसरा नंबर Select करेंगे इसी पेज में बायीं और (Left Side) आपके सामने Plot info में उस खसरे (Plot) की पूरी डिटेल्स खुलकर आ जाएगा ।

8. इस Plot Info Section में आपको जमीन का विवरण एवं भू नक्शा दिखाई देगा ।

9. इस प्रकार आप अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं ।

बिहार भू नक्शा मैप रिपोर्ट कैसे चेक करें ( Bihar Bhu Naksha map report 2023 Online Check )

बिहार भू नक्शा मैप रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले आपको बिहार भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में आपको मैप रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको 3 थ्री डॉट के विकल्प पर क्लिक करके अपने District, Sub Div, Circle, Mauza का चयन करना है ।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा चयनित मौजा का भू नक्शा ओपन हो जाएगा इस भू नक्शा मैं आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक कर देना है ।
  • अगर इस भू नक्शा में आपको अपना खसरा नंबर दिखाई ना दे तो ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स में अपना खसरा नंबर दर्ज करें Search पर क्लिक करें ।
  • अब इस पेज में नीचे आपको Plot info दिखाई देगा अपने Plot info को सत्यापित करें अर्थात इसकी जांच करें कि आपका प्लॉट इंफॉर्मेशन सही है या नहीं ।
  • अगर Plot info सेक्शन आपके खसरे से जुड़ी सभी जानकारी सही है तो आप नीचे दिए हुए Map Report के विकल्प पर क्लिक कर दें ।
  • Map Report पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन का भू नक्शा खुल कर आ जाएगा अगर आप चाहें तो इस नक्शे में आप अपने जमीन की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं ।

Bhu Naksha Bihar 2023 Dist Wise List

अरारिया (ARARIA)बांका (BANKA)
अरवल (ARWAL)बेगूसराय (BEGUSARAI)
जमुई (JAMUI)जहानाबाद (JEHANABAD)
कटिहार (KATIHAR)खगड़िया (KHAGARIA)
किशनगंज (KISHANGANJ)लखीसराय (LAKHISARAI)
माधेपुरा (MADHEPURA)मुंगेर (MUNGER)
नालंदा (NALANDA)पश्चिम चंपारण (PASCHIM CHAMPARAN)
पुर्णिया (PURNIA)सहरसा (SAHARSA)
शेखपुरा (SHEIKHPURA)शेवहर (SHEOHAR)
सीतामढ़ी (SITAMARHI)सुपाल (SUPAUL)

FAQ Related to Bihar Bhu Naksha 2023

बिहार भू नक्शा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

भू नक्शा बिहार 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in है ।

बिहार भू नक्शा का उद्देश्य क्या है ?

बिहार भू नक्शा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराना है ताकि बिहार राज्य के सभी नागरिक अपनी जमीन का भू नक्शा घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आसानी से प्राप्त कर सके ।

अपने मोबाइल/स्मार्टफोन के जरिए अपने जमीन का भू नक्शा कैसे देखें ?

अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन के जरिए देखना चाहते हैं तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

  1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन पर किसी Browser को ओपन कर लेना है और उसके बाद भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट http://bhunaksha.bihar.gov.in पर जाना है ।
  2. वेबसाइट के होमपेज में आपको Submit का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें ।
  3. अब अपने ब्राउज़र को Desktop मोड पर कर लें ।
  4. अब नये पेज में आपको बाईं और सबसे ऊपर थ्री डॉट का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें ।
  5. अब आपके सामने फोटो में दिया हुआ पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपने District, Sub Div, Circle, Mauza का चयन करना है यहां पर आपको Map Instance का भी ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Khanapuri Updated Maps का चयन करना है ।
  6. अब आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर आपके द्वारा चयनित जमीन का भू नक्शा Map दिखाई देगा ।
  7. अब आप इस मैप में अपने ज़मीन का खसरा नंबर (Plot No) ढूंढे और उसपर क्लिक करें अगर आपको इस मैप में अपनी जमीन का खसरा नंबर दिखाई नहीं दे रहा है तो ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स में आप अपना खसरा नंबर (plot no) दर्ज करके आप अपना Plot ढूंढ सकते हैं ।
  8. जैसे ही आप अपना प्लॉट नंबर दर्ज करके सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी जामुन का भू नक्शा खुलकर आ जाएगा । इसी पेज में बाईं और Plot info सेक्शन में आपको अपने प्लॉट से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी ।
  9. अगर आप अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते हैं इसी पेज में Plot info सेक्शन में सबसे नीचे दिए हुए LPM Report पर क्लिक कर दें ।
  10. जैसी है आप LPM Report पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी जमीन का भू नक्शा पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा यहां पर जैसे ही आप Open के बटन पर क्लिक करेंगे आपके जमीन का भू नक्शा आपके स्मार्टफोन पर डाउनलोड हो जाएगा ।
  11. इस प्रकार आप अपने स्मार्टफोन के जरिए अपने जमीन का भू नक्शा आसानी से देख कर सकते हैं ।

नोट – आप अपने स्मार्टफोन के जरिए अपनी जमीन का भू नक्शा किस प्रकार देख सकते हैं इसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताने की कोशिश की है हमें उम्मीद है हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जमीन का भू नक्शा आसानी से चेक वह डाउनलोड कर पाएंगे लेकिन अगर फिर भी आपको अपनी जमीन का नक्शा देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ।

क्या बिहार भू नक्शा मोबाइल एप मौजुद है ?

नही, बिहार भू नक्शा देखने के लिए बिहार सरकार ने अभी तक किसी भी प्रकार का अधिकारिक ऐप लॉन्च नहीं किया है ।

अगर अपने जमीन के भू नक्शा में किसी भी त्रुटि हो तो संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके खेत, प्लाट इंफॉर्मेशन या आपके जमीन के भू नक्शा Details में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो आप अपने तहसील में जाकर तहसील अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें –

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारी प्रापत करें आसानी से

एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक

राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल

अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल

SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया

Leave a Comment