छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा 2023 | CG Bhuyian Naksha Khasra 2023

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

CG bhuiyan 2023 Online (छत्तीसगढ़ भू अभिलेख)

cg bhuiya भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का bhulekh प्रोग्राम है यानी कि यहां पर सरकार के भूमि संबंधित सभी प्रणालियों को कंप्यूटरीकरण (Digitalization) द्वारा संचालित किया जाता है, राज्य सरकार की इस परियोजना के दो अंग हैं bhuiyan (भुइयां) एवं भू-नक्शा (bhuiya naksha) यहां भुइयां पोर्टल 2022 पर खसरा व खाता संबंधित जानकारी का विवरण उपलब्ध है और वहीं पर भू-नक्शा अनुभाग के तहत नक्शे से संबंधित जानकारियां प्राप्त की जा सकती है, सरकार के भुइयां पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक भुइयां के द्वारा अपनी भूमि के खसरा (P-II) व खतौनी (B-I) आसानी से देख सकते हैं।

भुइयां भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित छत्तीसगढ़ की भूमि रिकॉर्ड परियोजना है। यह CG BHUIYA Portal नागरिक को चयनित पैरामीटर प्रदान करके चयनित भूमि parcel (खसरा) से संबंधित जानकारी देखने की अनुमति देता है ।

CG छत्तीसगढ़ भुइयां क्या है ? (Cg bhuiya)

Chhattisgarh Bhuiya– एक वेब पोर्टल है जिसमें भूमि से संबंधी सभी विवरणों को ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इसमें भूमि से संबंधी दो विवरण शामिल है ,भुइयाँ एवं भू-नक्शा। भुइयां से संबंधित जानकारी में आप अपने खसरा एवं खाता से संबंधित जानकारी को हासिल कर सकते है। इसी के साथ भू नक्शा से संबंधित जानकारी भी पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त किया जा सकता है। भुइयां छत्तीसगढ़ भू अभिलेख पोर्टल के अंतर्गत नागरिकों तक आसानी से जानकारी पहुंचाई जाती है। साथ ही यह पोर्टल पारदर्शी तरीके से नागरिकों तक भूमि से संबंधी जानकारी पहुंचाने में सहायक होगा।

CG Bhuyian भूलेख पोर्टल के लाभ

  • CG Bhuiya पोर्टल के जरिये राज्य के सभी निवासी अपने जमीन से संबंधी रिकॉर्ड की जांच ऑनलाइन कर सकते है। संपत्तियों के बारे में अब सभी सुविधाएँ पोर्टल में उपलब्ध रहेगी।
  • पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ नागरिक सुगमता से प्राप्त कर सकते है।
  • इसके माध्यम से आप भू अभिलेख डाटा ,भू अभिलेख के मालिक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को हासिल कर सकते है।
  • भूमि से जुड़ी सभी जानकारी को cg bhuiya में ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत किया गया है। समय-समय पर सभी विवरणों को अपडेट किया जाता है।
  • Bhuiya Chhattisgarh के माध्यम से लैंड रिकॉर्ड डिजिटलाइजेशन होगा।
  • ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से सीजी भुइयां से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होने से लोगो के साथ हो रहे धोखाधड़ी में कमी आएगी। यह एक ऐसी प्रणाली जो पारदर्शिता के साथ लोगो को जानकारी प्राप्त होगी।
  • cg bhuiya ऑनलाइन सेवा के आधार पर आप स्पष्ट रूप से अपनी जमीन से संबंधी जानकारी को हासिल करने में सहायता प्राप्त कर पाएंगे।
  • CG छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल वह पोर्टल है जिसमे भूमि से संबंधी जानकारी को ऑनलाइन सुगमता से प्राप्त किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर भूमि से संबंधित कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ? 

CG Bhuyian पोर्टल में नागरिकों की सुविधा के लिए भूमि से संबंधित सभी जानकारी को उपलब्ध किया गया है ताकि राज्य के नागरिकों को अपने जमीन व भूनक्शा से जुड़ी किसी भी दस्तावेज के लिए बार-बार राजस्व विभाग के चक्कर काटने न पड़े इस पोर्टल के जरिए राज्य के नागरिक अपने जमीन का भू नक्शा, खसरा, खतौनी आदि ऑनलाइन देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी नीचे दी गई है ।

नागरिक सेवाओं से जुड़ी सुविधाएं जो पोर्टल पर उपलब्ध है ।

  • ऑनलाइन भूनक्शा डाउनलोड एवं भूनक्शा रिपोर्ट
  • डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन की सुविधा
  • B-I/P-II प्राप्त करने की सुविधा
  • नामंतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
  • नामांतरण की वर्तमान स्थिति जानने की सुविधा
  • नामांतरण पंजी प्रिंट करने की सुविधा
  • राजस्व न्यायालय हेतु आवेदन की सुविधा
  • साहूकार लाइसेंस
  • टाइपिंग टुल

नागरिकों हेतु प्रतिवेदन देखें से जुड़ी सेवाएं

  • फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
  • भूस्वामीवार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
  • कृषि खातेदार जिनके द्वारा फसल ली गई है ।

विभागीय लॉगिन से जुड़ी सेवाएं –

  • भुइयां लॉगिन
  • भू-नक्शा लॉगिन
  • राजस्व न्यायालय लॉगिन
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • नगर तथा ग्राम निवेश विभाग
  • बैंक
  • गिरदावरी जॉंच लॉगिन

CG Bhuyian पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं –

CG bhuiyan खसरा एवं भू-नक्शा

राज्य सरकार के cg bhuiya nic पोर्टल के माध्यम से सभी छत्तीसगढ़ के नागरिक आसानी से अपनी भूमि के भू नक्शा व खतौनी का विवरण Online ही देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं:

  • राज्य के लोगों को खतौनी व नक्शा प्राप्त करने के लिए तहसील के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।
  • यह ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सरल और सुरक्षित हैं।
  • पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी जमीन की जानकारी बिल्कुल मुफ्त में प्राप्त करते हैं।
  • दस्तावेज क्रमांक डालकर bhuiya land record की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है ।

CG bhuiyan B1 खसरा, P II खतौनी केसे निकालें?

दोस्तों जैसा कि हमने आप सभी को ऊपर बताया कि सरकार के इस CG bhuiyan Portal के क्या-क्या लाभ हैं? तो अब हम बात करते हैं कि आप इस पोर्टल के माध्यम से CG B1 और P II कैसे निकाल सकते हैं. cg b1 और P II निकालने के लिए आप नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें:-

  • खसरा और खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल पर जाएं
  • इसके बाद आपको मेनू में मोजूद ‘आवेदन‘ लिंक पर जाना है।
  • अब आपको वेबसाइट मेनू में “डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन” का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आप “(आसामीवार) बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट” के पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर सबसे पहले आपको अपने गांव को चुनना इसके लिए आपको दो विकल्प दिखाई देंगे “ग्राम चुनें” और “ग्राम क्रमांक दें” आप पहले विकल्प का चयन करें
  • “ग्राम चुनें” पर चेक मार्क लगाने के बाद आपको सबसे पहले अपना जिला चुने इसके बाद अपनी तहसील और फिर ग्राम का चयन करें।
  • इसके बाद आप खसरा वार या नाम वार बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं आसानी के लिए आप खसरा वार का चयन करें और अगर आपके पास “खसरा क्रमांक” है तो उसे उसे चुन कर खसरा क्रमांक डालकर खोज कर सकते हैं या फिर आप दूसरे विकल्प “खसरा क्रमांक चुनें” को चुन सकते है
  • “खसरा क्रमांक चुनें” विकल्प को चुनने के बाद अपना खसरा क्रमांक चुनें और इसके बाद आप का विवरण सामने आ जाएगा विवरण की रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए बी-I खतौनी रिपोर्ट या पी-II (खसरा) रिपोर्ट मे से किसी एक विकल्प का चयन करें
  • विकल्प का चयन करने के बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर ,ई-मेल दर्ज करके रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

CG Bhuiyan App Download

दोस्तों छत्तीसगढ़ सरकार के e bhuiya पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ आप ऐप के माध्यम से भी उठा सकते हैं छत्तीसगढ़ सरकार ने भुइयां पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ ऐप के जरिए प्रदान करने के लिए bhuiyan App भी लॉन्च किया है इस ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं । CG Bhuyian App का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है ।

CG Bhuiyan Android AppDownload Now

CG Bhuyian Important Links

खसरा विवरणClick Here
भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरणClick Here
डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदनClick Here
दस्तावेज़ क्रमांक से PDF डाउनलोड करेंClick Here
भू नक्शा देखेंClick Here
नजूल संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरणClick Here
परिवर्तित भूमि संधारण खसरा से संबधित भूमि विवरणClick Here
पंजीयन खसरों का ब्यौराClick Here

CG Bhuyian Portal 2023 Article Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में CG Bhuyian Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा की है लेकिन फिर भी अगर आपको अपने भूमि रिकॉर्ड का विवरण प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है अथवा अपने भूमि रिकॉर्ड से संबंधित किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए संपर्क विवरण का उपयोग कर अधिकारियो से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं । छत्तीसगढ़ भुइयां से जुड़ी किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं हम निश्चित रूप से आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे ।

कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ अटल नगर इन्द्रावती भवन ,प्रथम तल ,ब्लॉक-2

फ़ोन नंबर:- 07712234583, 2234584, 2234578

फैक्स नंबर :- 0771-2237480, 2234579

ईमेल आईडी :- clr-cg@nic.in

महत्वपूर्ण अपडेट

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारी प्रापत करें आसानी से

एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक

राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल

अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल

SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *