CRPF Head Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती

CRPF Head Constable Recruitment 2023: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल सीआरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । ऐसे में जो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ के नये वैकेंसी की प्रतिक्षा कर रहे थे उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योंकि CRPF ने हेड कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 1458 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है । इस भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा सभी इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन 4 जनवरी 2023 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक का सकेंगे सभी अभ्यार्थियों से निवेदन है कि इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ ले ।

CRPF Head Constable Ministerial and ASI Steno Recruitment 2023 Online Form , महत्वपूर्ण तिथियां , आयु सीमा, आवेदन शुल्क,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतन एवं आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

CRPF Head Constable Recruitment 2023

Organization NameCentral Reserve Police Force (CRPF)
Post NameHC(Ministerial), ASI (Steno)
Total Post1458
Job LocationAll over India
Application ModeOnline
Official Websitecrpf.nic.in

CRPF Head Constable Bharti 2023 Important Dates

Online Application Start4 January 2023
Last Date for Online Apply31 January 2023
Admit Card15 February 2023
Exam Date22-28 February 2023

CRPF Head Constable Recruitment 2023 Application Fee

जो भी इच्छुक उम्मीदवार CRPF Head Constable and ASI Steno Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं हमको हम बताना चाहेंगे इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें General, OBC एवं EWS Category के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये एवं SC/ST के लिए आवेदन शुल्क है साथ ही यह भी बता दें कि सभी श्रेणीयों की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है अतः सभी श्रेणी की महिलाएं इस भर्ती हेतु निशुल्क आवेदन कर सकते हैं ।

उम्मीदवार अपने आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से कर सकते हैं ।

General/OBC/EWSRs. 100/-
SC/STRs. 0/-
All Category FemaleRs. 0/-

CRPF Head Constable Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameVacancy
Head Constable Ministerial1315
Assistant Sub Inspector (ASI Steno)143
Total Post1458

CRPF Head Constable ASI Steno 2023 Category Wise Vacancy Details

Post NameUROBCEWSSCSTTotal
Assistant Sub Inspector ASI Steno5839142111143
Head Constable Ministerial532355132197991315

CRPF Head Constable Ministerial Recruitment 2023 Age Limit

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवार का जन्म 26 जनवरी 1998 से पहले नहीं होना चाहिए ।

विशिष्ट श्रेणीयों के उम्मीदवारों को आयु में अतिरिक्त छूट भी दी गई है जिसकी जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।

CRPF Head Constable Ministerial Recruitment 2023 Educational Qualification 

इस भर्ती में CRPF Head Constable Ministerial and assistant Sab inspector Steno दोनों पदों में आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है अच्छा जो भी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह भारत सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए ।

Candidates should have passed 12th class from any state or central recognized board or university in India.

CRPF Head Constable Recruitment 2023 Physical Eligibility Details

Eligibility For Male Candidates

TypeST OnlyOther Category
Height165 CMS162.5 CMS
Chest76.81 CMS77-82 CMS

Physical Eligibility For Female Candidates

TypeST OnlyOther Category
Height155 CMS150 CMS
ChestNANA

CRPF Head Constable Recruitment 2023 Pay Scale (वेतन)

प्राधिकरण उन उम्मीदवारों को एक अच्छा वेतन भी प्रदान करेगा जो इस भर्ती के पदों के लिए चयनित होंगे। इस भर्ती में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Level-5 के अनुसार 29200-92300 रुपए का वेतन दिया जाएगा जबकि हेड कांस्टेबलों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Level-4 के वेतन स्तर के अनुसार 25500-81100 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा ।

The authority will also provide a good salary to the candidates who will be selected for the posts of this recruitment. In this recruitment, the candidates selected for the posts of Assistant Sub Inspector Steno will be given a salary of Rs 29200-92300 as per Level-5 while the candidates selected in Head Constables will get Rs 25500-81100 per month according to the salary level of Level-4. Salary will be given.

How to Apply CRPF Head Constable Recruitment 2023 (ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया)

CRPF Head Constable Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा सभी उम्मीदवार इस भर्ती हेतु 4 जनवरी 2023 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक सीआईएसफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है ।

  • सबसे पहले नीचे दिए हुए Apply Online क्यों पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
  • आपके सामने नीचे दिया हुआ पेज ओपन हो जाएगा ।
  • अगर आप CRPF पोर्टल पर पहली बार किसी फॉर्म का अप्लाई कर रहे हैं तो TO Register में Click Here के ऊपर क्लिक करें उसके प्रश्चात अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके जरिए पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।
  • अब अपने USER ID और Password के जरिए पोर्टल पर लॉगिन कर लें ।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें ।
  • अब उपलब्ध माध्यम से शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अपने फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भों के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले ।

CISF Head Constable Ministerial Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download Date Extended NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Manual Of Online Application FormClick Here
Official Website RegistrationClick Here
Registered User LoginClick Here
CRPF Official WebsiteClick Here

CRPF Official Helpdesk

Helpdesk – Please feel free to contact through Helpdesk tab integrated in the Application portal .


Helpline No: +91 9513632552

FAQ Related to CRPF HC Ministerial Recruitment 2023

CRPF Head Constable Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है ।

CRPF HC Ministerial Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

CRPF Head Constable Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में ऊपर बताया गया है ।

Leave a Comment