बिहार सरकार ने राज्य में राशन कार्ड की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है इसके लिए बिहार सरकार ने epds Bihar नाम से एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है अब बिहार राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने राशन कार्ड से जुड़े संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने राशन कार्ड का विवरण, राशन कार्ड की नई सूची तथा नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ।
यह पोर्टल बिहार सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम क्योंकि अब बिहार राज्य के नागरिक को अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है राज्य के नागरिक अब घर बैठे राशन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं अगर किसी का राशन कार्ड नहीं है तो वह राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी इसी पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं ।
Table of Contents
epds Bihar Portal क्या है ?
Epds Bihar : ईपीडीएस बिहार पोर्टल बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी सेवा पोर्टल है इस सरकारी सेवा पोर्टल के तहत राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर प्रदान किया जाता है ।
इस सरकारी सेवा पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके साथ ही वे अपने राशन कार्ड का विवरण, राशन कार्ड सूची में अपना नाम एवं नए राशन कार्ड की सूची को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
हमने इस आर्टिकल में आपको Epds Bihar Portal से संबंधित सभी जानकारी जैसे – Epds Bihar Portal की शुरुआत, इस पोर्टल का उद्देश्य, लाभ, राशन कार्ड हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया, राशन कार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया, राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया आदि सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवाया है Epds Bihar Portal से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें ।

epds Bihar Portal Overview 2023
योजना का नाम | बिहार राशन कार्ड योजना |
पोर्टल का नाम | epds Bihar Portal |
शुरू किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | राज्य के सभी नागरिकों के राशन कार्ड का विवरण एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना । |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://epds.bihar.gov.in/ |
बिहार राशन कार्ड 2023 (epds Bihar Ration Card)
बिहार सरकार द्वारा बिहार राशन कार्ड 2023 की सभी जानकारी को एक ही स्थान पर प्रदान करने के लिए राज्य के लोगों के लिए एक ऑनलाइन epds Portal लॉन्च किया है इस पोर्टल पर राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड का विवरण ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकता है इसके अतिरिक्त राज्य के नागरिक इस पोर्टल पर राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन, राशन कार्ड लिस्ट चेक , आवेदन का स्टेटस, बिहार नई राशन कार्ड सूची आदि सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते है।
इस पोर्टल को बिहार सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी की गई एक कानूनी दस्तावेज है जिसके तहत राज्य के नागरिकों के जन वितरण प्रणाली की दुकान से सस्ते दरों पर राशन प्रदान किया जाता है ।
Epds Bihar Portal के फायदे –
- Epds Bihar Portal के अनेकों फायदे हैं जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि epds bihar Portal को बिहार सरकार ने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराया है अत: इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे उठा सकते हैं ।
- इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बिहार राज्य के नागरिक epds.bihar.gov.in पोर्टल का उपयोग कर बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर उठा सकते है।
- इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड का डिटेल्स घर बैठे आनलाइन माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
- इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक बिहार राशन कार्ड की नई सूची ( Bihar Ration Card New List 2023 ) को भी आसानी चेक कर सकते हैं ।
- Epds Bihar Portal के तहत राज्य का कोई भी नागरिक अपने नये राशन को आसानी से डाउनलोड कर सकता है नये राशन कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है
- इस पोर्टल का एक और फायदा यह है कि अगर किसी ने भी बिहार राशन कार्ड के लिए नया आवेदन करवाया है तो वह अपने आवेदन का स्टेटस इस पोर्टल के तहत घर बैठे आसानी से जान सकता है ।
- इसके अतिरिक्त भी इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिकों को और भी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है
बिहार राशन कार्ड के प्रकार
बिहार सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए चार प्रकार के राशन कार्ड जारी किया हैं लेकिन एक परिवार को केवल एक प्रकार का ही राशन कार्ड प्रदान किया जाता है राशन कार्ड का प्रकार किसानों की आय एवं उनकी योग्यता पर निर्भर करता है योग्यता एवं उनकी आय के आधार पर किसानों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है । बिहार सरकार द्वारा कपने नागरिकों के परिवारों की उम्र एवं उनकी आय के आधार पर जारी किए जाने वाले चार प्रकार के राशन कार्ड निम्नलिखित हैं –
1. बीपीएल राशन कार्ड ( BPL Ration Card ) – बिहार सरकार द्वारा राज्य के केवल उन्हीं नागरिकों को BPL Ration Card जारी करता है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। अगर हम सरल शब्दों में कहें तो ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 24000 रुपये से कम है, राज्य के वे सभी परिवार BPL राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र है। इस कार्ड को Ration Distributor द्वारा पहचानने में आसान बनाने के लिए इस राशन कार्ड को लाल रंग प्रदान किया गया है।
2. एपीएल राशन कार्ड ( APL Ration Card ) – राज्य के उन सभी नागरिकों को यह राशन कार्ड प्रदान किया जाता है जिनके परिवार की वार्षिक आय 24000 रूपये से अधिक है इस राशन कार्ड द्वारा राज्य के लोगों को जन वितरण प्रणाली की दुकान से रियायती दरों पर खाद्यान्न और अन्य आपूर्ति मिलती है लेकिन इसकी मात्रा बीपीएल कार्डधारकों की तुलना में कम होती है। APL Ration Card की पहचान करने के लिए एपीएल राशन कार्ड को नीला रंग प्रदान किया गया है ।
3. अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड ( AAY Ration Card ) – अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए लॉन्च किए जाते हैं यह कार्ड गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए जारी किया जाता हैं यह राशन कार्ड पीले रंग का होता है।
4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड ( Annapurna Ration Card ) – राज्य सरकार द्वारा इस राशन कार्ड को विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशनभोगियों के लिए लॉन्च किया गया है । इस कार्ड की सहायता से, वृद्ध लोगों को उचित मूल्य की दुकानों से कम कीमत पर राशन उपलब्ध हो जाता है ।
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आगरा बिहार राज्य के नागरिकों और अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वर्तमान समय में बिहार नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद है और फिलहाल Bihar New Ration Card में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है लेकिन जैसे ही बिहार ने राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित अवश्य करेंगे इसलिए अगर हो सके तो आप हमारे साथ जुड़े रहने की कोशिश करें ताकि आपको समय-समय पर इससे जुड़ी हुई अपडेट प्राप्त होता रहे।
जैसा की हमने आपको बताया कि बिहार नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद है इसलिए फिलहाल समय में अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा ऑफलाइन आवेदन पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है ।
बिहार राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –
बिहार राज्य के वे सभी नागरिक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जिन्होंने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी नागरिक राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करना होगा तथा इस फार्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर इन सभी दस्तावेजों को अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति कार्यालय में जमा करके आप अपना राशन कार्ड बना सकते हैं बिहार राशन कार्ड में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है –
- बिहार राज्य के वे सभी नागरिक जो अपना नया राशन कार्ड बनाना चाहते हैं उन्हें अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा ।
- बिहार राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन फॉर्म आप अपने किसी भी नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय / S.D.O कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।
- आवेदन प्राप्त करने के पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी विवरण को ध्यान पूर्वक भरना है सभी जानकारी भरने के पश्चात इस आवेदन फॉर्म में एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।
- अब आपको इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे – निवास प्रमाण पत्र, आत्मसमर्पण पत्र एफपीओ गवाही पत्र आदि दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय /SDO कार्यालय में जमा कर दें
- अब आपको कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करना है आवेदन फॉर्म जमा करने के लगभग 15 से 20 दिनों में आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।
Epds Bihar Ration Card Status 2023 चेक कैसे करें ?
यदि आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और आपको अपने नए राशन कार्ड का Status जानना है तो नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- अपना राशन कार्ड के स्टेटस जाने के लिए सबसे पहले आपको epds Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको आरसी प्रिंट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक लॉगइन पेज खुल जाएगा इसमें आपको लॉगिन नहीं करना है क्योंकि इसमें केवल एसडीओ के जरिए ही लॉगिन किया जा सकता है । इसी पेज में आपको ऊपर में बाईं और Application Status का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
- अब नये पेज में आपके सामने आवेदन की स्थिति चेक करने का पेज खुल जाएगा इसमें अपने जिले का चयन करें उसके बाद अपने अनुमंडल का चयन करें ।
- आप अपने RTPS नंबर को डालें और Show बटन को दबाएं ।
- अब राशन कार्ड का स्टेटस आपके सामने होगा ।
अपना बिहार राशन कार्ड चेक कैसे करें ( Ration Card Bihar Online Check ) ?
How to Check Bihar Ration Card Online : अगर बिहार राज्य के नागरिक है तो अपना नया राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना है ।
- अपना राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट के होमपेज में बाईं ओर आपको RCMS Report का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब आप नये पेज पर आ जाएंगे यहां आपको अपने जिले का चयन करें और Show बटन को दबाएं ।
- अब नये पेज में Rural का चयन करें उसके बाद अपने तहसील(Block) का चयन करें अब अपने पंचायत का चयन करें अब नये पेज में अपने गांव का चयन करें ।
- आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपके सामने आपके गांव के सभी कार्डधारी की सूची खुलकर आ जाएगी यहां पर आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है ।
- अब आपका राशन कार्ड आपके सामने होगा।
बिहार राशन कार्ड सूची 2023 डाउनलोड कैसे करे (How to download epda Bihar Ration Card New list 2023) ?
अगर आप बिहार राज्य के नागरिक हैं और बिहार राशन कार्ड की नई सूची 2022 – 23 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं और बिहार राशन कार्ड 2022-23 की नई सूची को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
- बिहार राशन कार्ड 2022-23 की नई सूची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Epds Bihar Ration Card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट के होमपेज में आपको REMS Report का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे ।
- अब नये पेज में आपको District का चयन करना है District Section में All पर क्लिक करें और अपने स्क्रीन को नीचे ड्राप डाउन करे और अपने जिले का चयन करें जिले का चयन करने के प्रश्चात show बटन पर Click करें।
- अब राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे। 1. Rural (ग्रामीण) 2. Urban (शहरी )
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो Rural का चयन करें और अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो Urban का चयन करें।
अब नीचे की प्रक्रिया को ध्यान से देखें क्योंकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए राशन कार्ड सूची देखने की प्रक्रिया अलग-अलग हैं हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो –
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
- अपने जिले और Rural का चयन करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा नये पेज में अब आपके सामने Block Wise Ration Card की सूची खुल जाएगी ।
- इसमें आपको अपने Block का चयन करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने पंचायत का चयन करना है ।
- पंचायत का चयन करने के प्रश्चात अब नये पेज में आपको अपने गांव का चयन करना है
- जैसे ही आप अपने गांव का चयन करेंगे आपके सामने राशन कार्ड की सूची खुलकर आ जाएगी ।
- इस सूची में अपने नाम को ढूंढे ।
- राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की संपूर्ण विवरणी खुलकर आ जाएगा ।
- अब आप Print Page पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड की सूची को डाउनलोड कर सकते हैं ।
अगर आप बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है तो ऊपर दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपने राशन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए बिहार राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
1.अपने जिले और Urban का चयन करने के प्रश्चात अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा नये पेज में आपके सामने Town Wise Ration Card (शहर अनुसार राशन कार्ड) की सूची खुलकर आ जाएगा ।
2. इस पेज में आपको अपने शहर ( Town ) का चयन करना है ।
3. अब नये पेज में आपके सामने FPS Name की सूची खुलकर आ जाएगा ।
4. यहां पर आपको FPS Name का चयन करना है अर्थात जो भी डिलर आपको राशन प्रदान करता है आपको उसका चयन करना है ।
5. जैसे ही आप अपने डीलर के नाम ( FPS Name ) पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस डीलर से राशन प्राप्त करने वाले सभी कार्ड धारी की सूची खुलकर आ जाएगा ।
6. अब आपका कार्य है कि इस सूची में सबसे पहले अपने नाम को ढूंढे अगर आपको पहले पेज में अपना नाम नहीं मिलता है तो आगे के पेज में अपने नाम को ढूंढे ।
7. राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अब आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है जैसे ही आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की संपूर्ण विवरणी खुलकर आ जाएगा ।
8. अब आप Print Page पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड की विवरणी को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
बिहार राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे ?
बिहार सरकार ने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है अब आप भी अपने राशन कार्ड को अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं राशन कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंग करने का फायदा यह है कि इससे आप मासिक आधार पर मिलने वाले राशन का विवरण अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते है। यदि आप अपने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड के साथ लिंक करवा देते हैं तो आपको प्रतिमाह मिलने वाले राशन का विवरण Messege के माध्यम से आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा ।
आप पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके अपने मोबाइल नंबर को अपने राशन कार्ड के साथ कैसे लिंक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है –
अपने मोबाइल नंबर को राशन कार्ड के साथ रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा दिए नीचे दिए हुए Register Your Mobile के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें ।

- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में आपकों ऊपर बायीं ओर Services का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- Services के ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे जिसमें से आपको Register Your Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब नये पेज में आपके सामने Citizen registration for PDS alerts का फॉर्म खुल गया है। इसमें आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम चयन करना है, फिर Block का नाम चयन करें उसके बाद अपने FPShop का नाम चयन करे।

- इसके बाद आपको नीचे add citizen वाले भाग में राशन कार्ड धारी का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें यहां पर उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिस मोबाइल नंबर के साथ आप अपने राशन कार्ड को लिंक करना चाहते हैं।
- अब Check बॉक्स में टिक ✅ करे Register बटन को दबाएं ।
- इस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर को अपने राशन कार्ड के साथ सफलतापूर्वक लिंक कर सकते हैं ।
- अब आपका मोबाइल नंबर epds bihar पर रजिस्टर हो जाएगा। अब आपका मोबाइल नंबर सफलता एक्टिवेट होने के पश्चात आपको राशन संबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल नंबर पर ही मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी ।
बिहार राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने की प्रक्रिया ( How to Check Bihar Ration Card Details Online )
1.बिहार राशन कार्ड डिटेल्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको epds Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
2. ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज में आपको RC Details का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
3. अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा
4. इस पेज में सबसे पहले आपको यह चयन करना है कि आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है या शहरी क्षेत्र के अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है तो Rural विकल्प का चयन करें और अगर आप शहरी क्षेत्र के नागरिक है तो Urban का चयन करें ।

5. अगर आपने Rural का चयन किया है तो अब आपको अपने जिले का चयन करना है जिले का चयन करने के पश्चात अपना राशन कार्ड नंबर डाले और खोज के बटन पर क्लिक करें ।
6. अब राशन कार्ड की Details आपके सामने होगी ।
नोट :- अगर आप शहरी क्षेत्र के नागरिक हैं तो RC Details पर क्लिक करने के प्रश्चात Urban विकल्प का चयन करे । अब अपने जिले का चयन करें , राशन कार्ड नंबर डाले और खोज विकल्प पर क्लिक करें अब आपके राशन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने होगी इस राशन कार्ड में आप अपना नाम देख सकते हैं।
Dist Wise Bihar Ration Card List 2023
1. | Araria | अररिया |
2. | Arwal | अरवल |
3. | Aurangabad | औरंगाबाद |
4. | Banka | बांका |
5. | Begusarai | बेगूसराय |
6. | Bhagalpur | भागलपुर |
7. | Bhojpur | भोजपुर |
8. | Buxar | बक्सर |
9. | Darbhanga | दरभंगा |
10. | Gaya | गया |
11. | Gopalganj | गोपालगंज |
12. | Jamui | जमुई |
13. | Jehanabad | जहानाबाद |
14. | Kaimur | कैमूर |
15. | Katihar | कटिहार |
16. | Khagaria | खगड़िया |
17. | Kishanganj | किशनगंज |
18. | Lakhisarai | लखीसराय |
19. | Madhepura | माधोपुर |
20. | Madhubani | मधुबनी |
21 | Munger | मुंगेर |
22. | Muzaffarpur | मुजफ्फरपुर |
23. | Nalanda | नालंदा |
24. | Nawada | नवादा |
25. | Paschim champaran | पश्चिम चंपारण |
26. | Patna | पटना |
27. | Purv champaran | पूर्व चंपारण |
28. | Purnia | पूर्णिया |
29. | Rohtas | रोहतास |
30. | Saharsa | सहरसा |
31. | Samastipur | समस्तीपुर |
32. | Saran | सारण |
33. | Sheikhpura | शेखपुरा |
34. | Sheohar | सेवहर |
35. | Sitamarhi | सीतामढ़ी |
36. | Siwan | सिवान |
37. | Supaul | सुपौल |
38. | Vaishali | वैशाली |
बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
बिहार राशन कार्ड Toll free Help Desk Number – 18003456194
epds Bihar Ration Card 2023 Important Links
Official Website | Click Here |
New Ration Card | Apply Now |
Ration Card Login | Click Here |
Download Ration Card | Click Here |
Ration Card Status | Check Now |
Ration Card Details | Check Now |
Our Homepage | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
FAQ Related to epds.bihar.gov.in Ration Card 2022
epds Bihar की आफिशियल वेबसाइट क्या है ?
epds .bihar.gov.in Epds Bihar की आफिशियल वेबसाइट है इस पोर्टल की सहायता से आप बिहार राज्य के राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ?
अगर आप बिहार राशन कार्ड में परिवार के सदस्य नाम जोड़ना चाहते है तो यह काम फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से नहीं हो रहा है लेकिन ऑफलाइन माध्यम से आप राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्रखंड के RTPS काउंटर से संपर्क करना होगा राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आप अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे – जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड में वर्णित सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड, पूर्व ने निर्गत राशन कार्ड और सभी व्यक्तियों का समूह में फोटो आदि दस्तावेजों को जरूर लें जाएं ।
Epds Bihar राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें ?
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड के ऑफिशियल पोर्टल http://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने जिला, तहसील और गांव का चयन करके बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक करते हैं अगर फिर भी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी होती है तो हमने इस आर्टिकल में ऊपर में बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है कृपया उसे ध्यान से पढ़ें ।
क्या बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?
जी हां बिहार सरकार ने राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है और राशन कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं को एक ही जगह पर उपलब्ध करने के लिए Epds Bihar नाम से ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया है अब राज्य का कोई भी योग्य नागरिक Epds Bihar पोर्टल अपना पंजीकरण करवा कर घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का आसानी से उठा सकते हैं ।
बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें ?
अगर आपने हाल ही में अपना नाम राशन कार्ड में जोड़ा है और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड में सफलतापूर्वक जुड़ा है या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको epds Bihar की official website पर विजिट करना है ।
वेबसाइट क्यों आपको RC details का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब नये पेज में अपने जिला का चयन करें, राशन कार्ड नंबर डाले और खोज विकल्प पर क्लिक करें ।
अब आपके सामने आपके राशन कार्ड का डिटेल्स आ जाएगा इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं ।
बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
18003456194 बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर है इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके बिहार राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण अपडेट
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारी प्रापत करें आसानी से
एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक
राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल
अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल