टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में दुनिया की सभी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बेस्ट कंपनियों के बीच एग्जाम छिड़ी हुई है हर एक कंपनी अपनी सेवा को सर्वोपरि करने के लिए नये नये सॉफ्टवेयर लॉन्च कर रही है लेकिन कुछ समय से दुनिया के बड़े बड़े साफ्टवेयर और Technology कंपनियों के बीच Automatic Intelligence based तकनीक को लेकर जंग छिड़ी हुई है अभी कुछ ही महीने पहले Elon musk ने Chat gpt नाम से एक Artificial Intelligence based सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया था जो उपयोगकर्ताओं को उनके सवालों की सटीक जानकारी प्रदान करता है और यह काफी चर्चे में भी था क्योंकि यह लोगों के सवालों का बहुत ही सटीक जवाब उपलब्ध करवाता है और अब गूगल ने भी Chat gpt को टक्कर देने के लिए Google AI Bard नाम से अपना नया सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया है जो Chatgpt की ही तरह Automatic Intelligence पर आधारित है गूगल ने Chat gppt3 को टक्कर देने के लिए ही इसे लॉन्च किया है ।
Google AI Bard लॉन्च करने की जानकारी खुद Google के CEO सुंदर पिचई ने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि अब Google Bard के आने से लोगों के मुश्किल काम आसान हो जायेंगे लेकिन अभी Google ने Google AI Bard की सेवा को शुरू नहीं किया है और अभी फिलहाल Google ने सिर्फ इसके कुछ टेस्टर ही निकाले हैं। अगर Google का ये Al Bard सफल रहता है तो इसे बहुत जल्द मार्किट में लाया जाएगा और बहुत ही जल्द यह Chat gpt को टक्कर भी देगा तो चलिए हमारे इस ब्लॉग को Continue करते हैं और जानते हैं कि Google Bard Kya Hai?, इसका क्या फायदा है, इसके आने से सर्च इंजन में क्या बदलाव आएगा और क्या यह सच में गूगल सर्च इंजन खत्म कर देगा इन सभी की जानकारी आपको आगे ब्लॉक पोस्ट में मिल जाएगा ।
Table of Contents
Google Bard Kya hai Short information
Google Bard क्या है? | AI Based Chatbot |
लॉन्च किया गया | गूगल के द्वारा |
वर्ष | 2023 |
इसके लॉन्चिंग की घोषणा किसने की | गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने |
Google AI Bard भारत में कब लांच हुआ | Google ने AI Bard Chatbot को 11 मई 2023 को भारत के साथ कुल 180 देशों में लॉन्च किया। |
Official Website | https://bard.google.com |
Google Bard Kya Hai?
Google AI Bard क्या है? गूगल एआई बार्ड, गुगल की एक Automatic Intelligence based चैटबॉट है, जो गूगल की डायलॉग एप्लिकेशन पर आधारित एक ऑटोमेटिक इंटेलिजेंस बेस्ड तकनीक है। इस चैटबॉट हेतु गूगल ने अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक का उपयोग किया है। इस चैटबॉट का उद्देश्य मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सरल तरीके से उत्तर प्रदान करना है ।
Google Bard Kya Hai इस बात का जवाब तो आपको शायद मिल गया होगा लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि वास्तव में गूगल बार्ड की क्षमता क्या है और यह काम कैसे करेगा तो हम आपको बता दें कि Google द्वारा Google AI Bard अभी तक केवल टेस्टरों के लिए ही उपलब्ध किया गया है और इसे किसी भी सामान्य उपयोगकर्ताओं को उपयोग करने की अनुमति नहीं है और अभी आप इसमें साइन अप नहीं कर सकते हैं क्योंकि Google Bard अभी सिर्फ़ कुछ चयनित टेस्ट मेम्बर्स के लिए ही उपलब्ध है ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, इस AI based Chatting सॉफ्टवेयर का वर्तमान में टेस्टिंग किया जा रहा है और अगर इसका परीक्षण सफलतापूर्वक रहा तो Google द्वारा इसे बहुत ही जल्द मार्केट में लांच कर दिया जाएगा जिसके बाद लोग इसका फायदा उठा पाएंगे।
गूगल बार्ड काम कैसे करेगा? ( How to Work Google AI Bard)
गूगल एआई बार्ड एक तरह का चैटबोट है। जो गूगल की डॉयलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है। इसमें गूगल अपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक फीड की है। जो इंटरनेट से कनेक्ट होने पर यूजर्स के सवालों के जवाब देगा। लेकिन ये किन सवालों के जवाब दे पाएगा इसकी फिलहाल गूगल की तरफ से कोई खास जानकारी नही दी गई है।
अब तक गूगल बार्ड द्वारा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब गूगल टेक्स्ट द्वारा दे रहा था, किन्तु अब इसकी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के अनुसार अब यह विजुअल रिजल्ट्स दिखायेगा।
Googleने AI Bard को 180 देशों में किया लॉन्च
गूगल ने शुरुआत में अपने Al Bard को टेस्टिंग के लिए केवल संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में ही लांच किया था लेकिन कुछ नए फीचर्स के साथ गूगल ने संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के साथ ही इसे। कुल 180 देशों में लॉन्च कर दिया है जिसमें भारत भी शामिल है अर्थात भारत के लोग भी गूगल के इस AI Bard Chatbot का लाभ उठा पाएंगे।
Google ने AI Bard के लिए अपनाया PaLM 2 मॉडल
Google Bard जब इसके पहले लांच किया था तब इसमें लैंग्वेज मॉडल LaMDA अपनाया गया था, किन्तु अब इसे PaLM 2 में स्विच कर दिया गया है, आपको बता दें कि PaLM 2 , LaMDA से ज्यादा आधुनिक तकनीक से लैस है और गूगल द्वारा अपनाई गई इस मॉडल्स Google AI Bard की रीजनिंग स्किल एवं एडवांस्ड मैथ्स साथ ही कोडिंग कैपेसिटी पहले से ज्यादा होगी यानि अब यह पहले से ज्यादा हाईटेक हो जाएगा।
LaMDA क्या है?
LaMDA (लाम्डा) एक भाषा अनुप्रयोग है जिसे Google ने AI Bard को विकसित करने के लिए ने अपनाया है। इसे 2017 में न्यूरल नेटवर्क architecture transformer पर आधारित LaMDA मॉडल के माध्यम से गूगल एआई बर्ड को विकसित किया गया है LaMDA मॉडल विशेष रूप से मानवों की आवाज सुनता है और उनके साथ प्रतिक्रिया करता है गुगल के इस मॉडल के जरिए जब कोई व्यक्ति इसके सामने बात करता है, तो यह उसकी आवाज सुनता है और जवाब देता है लेकिन गुगल का लाम्डा मॉडल इससे भी ज्यादा Advance है।
2022 में एक Google Engineer बेक लेमोइन ने दावा किया है कि Google का लाम्डा चैटबॉट इंसानों की तरह ही संवेदनशील है और इंसानों की तरह सोचता है जिसके बाद पूरी दुनिया में गूगल के लैम्ब्डा चैटबॉट को लेकर बहस छिड़ी थी लेकिन गूगल ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा है कि इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि गूगल का LaMDA Chatbot इंसानों की तरह ही संवेदनशील है गुगल ने कहा है कि यह चैटबॉट वर्तमान समय में केवल Google के इंजीनियरों और बीटा परीक्षकों तक ही सीमित है और इसी लाम्डा तकनीक के जरिए गूगल में AI Bard को लांच किया जिसे फिलहाल दुनिया के 180 से अधिक देशों में टेस्टिंग के लिए लॉन्च कर दिया गया है ।
लैम्डा (LaMDA) फुल फॉर्म क्या है (full form of LaMDA)
LaMDA जिसका विस्तृत अर्थ Language Model for Dialogue Applications (लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन) है जिसे सामान्य तौर पर LaMDA के रूप में परिभाषित किया गया है।
Google AI Bard के पास होगा 41 भाषाओं का ज्ञान
जब गूगल द्वारा यह अवार्ड को पहली बार टेस्टिंग के लिए लांच किया गया था तो यह केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था, किन्तु अब गूगल ने इस चाटबॉट को और भी ज्यादा विकसित हो और एडवांस बना दिया है जिसने अंग्रेजी और हिंदी के साथ ही 39 अन्य भाषाओं को भी शामिल किया गया है अर्थात गूगल का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शैलेश जैतपुर उपयोगकर्ताओं को 41 भाषाओं के साथ अपनी सुविधा उपलब्ध करवाएगा ।
Google Bard काम कैसे करेगा ?
आपको बता दें कि Google के द्वारा अभी सिर्फ Good Bard का टेस्टर निकाला गया है और गूगल द्वारा अभी सिर्फ इसका टेस्टिंग किया जा रहा है और वर्तमान में आम नागरिकों को इसके Access की Permission नहीं दी गई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत जल्द स्थित टेस्टिंग पूरी होने वाली है Google Bard AI Chatbot की टेस्टिंग सही रहा तो बहुत जल्द गूगल द्वारा इसे मार्केट में उतारा जाएगा ।
Google Bard मार्केट में उतारने के बाद ही पता चल पाएगा कि गुगल का यह AI Chatbot काम कैसे करेगा लेकिन इंजीनियरों के मुताबिक गूगल का यह चाटबॉट , Chat gpt की तरह ही काम करेगा जो लोगों को Chatting के माध्यम से उनके सवालों का जवाब देगा ।
Google Bard Chatbot का उपयोग कैसे करें?
आपको बता दें कि गूगल का ये Bard AI Chatbot अभी Testing Period में है और अभी इंजीनियरों द्वारा इसका Experiment और Testing किया जा रहा है ताकि वो अपने इस बार्ड चैटबॉट को और भी एडवांस कर सकें।
अगर आप Google Bard का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए Steps को फॉलो करके इसमें Sign up करना है जिसके बाद आप गूगल के इस AI Chatbot का उपयोग आसानी से कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन/लैपटॉप में Google app को Open कर लेना है अब आपको सर्च बार में Google Bard टाइप करके सर्च के ऊपर क्लिक करना है।।
Search result पेज में आपको सबसे पहले “Meet Bard- Google” विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
यहाँ आपको TRY Bard के बटन पे क्लिक करना होगा, जैसा निचे देख सकते है |
Try Bard के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुलेगा, जहां आपको टर्म्स एंड कंडीशन दिखाई देगी जिसे आप को पढ़कर एक्सेप्ट करना होगा, जैसा नीचे देख सकते हैं|
अब आपके सामने एक नया पॉप अप खुलकर आ जाएगा जहां आपको Bard in Experiment का ऑप्शन देखने को मिलेगा
- आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप Google AI Bard इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं
- अब यहां पर आपको Promt Box देखने को मिलेगा जिसमें आप अपना Promt डाल सकते हैं और आपको उसका आंसर मिल जाएग, जैसा नीचे दिखाया गया है |
नोट: इस प्रकार से आप Google AI Bard Sign Up कर सकते हैं और इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, हमने इस आर्टिकल में आपको Google AI Bard से संबंधित लगभग सारी जानकारी दी है साथ ही इसकी असीमित क्षमताओं की भी जानकारी दी है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
FAQ Related to Google AI Bard Chatbot
गूगल ने AI Bard Chatbot कब लॉन्च किया ?
गूगल ने फरवरी 2023 में अपने Al Based Chatbot को लांच किया यह चैटबॉट मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं को उनके सवालों का जवाब प्रदान करेगा ।
Google Bard AI Chatbot क्या है?
Google Bard एक प्रकार की चैटबोट सर्विस है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है ।
Google Bard के लॉन्च की घोषणा किसने की?
Google Bard के लॉन्च की घोषणा स्वयं गुगल के सीईओ सुंदर पिचई ने की ।
क्या Google Bard के आने से गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा ?
Chat GPT और Google Bard दोनों के मामले में यह सवाल Common है क्योंकि artificial intelligence जाने से लोगों के मन में अब यह सवाल है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल सर्च इंजन को खत्म कर देगा और अगर ऐसा हुआ तो यह दुनिया के लाखों Bloggers के लिए सबसे बड़ा नुकसान होगा और Google Bard AI Chatbot के कारण यह सवाल और भी ज्यादा गहरा हो गया है क्योंकि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और कुछ लोगों का मानना है कि गूगल सर्च इंजन को अपने AI Chatbot में शिफ्ट करेगा जिससे आगे संभावना है कि गूगल अपने सर्च इंजन को बंद कर देगा लेकिन आपको बता दें कि गूगल कभी भी अपने सर्च इंजन को बंद नहीं कर सकता और ना ही कोई artificial intelligence सर्च इंजन को खत्म कर सकता है ।
Google का Bard AI Chatbot आने से किसको नुकसान होगा?
रिपोर्ट्स और खबरों की माने तो गूगल के इस Al Based Google Bard Chatbot से सबसे ज्यादा नुकसान Chatgpt को हो सकता है क्योंकि गूगल ने अपने एआई चाटबॉट को Chatgpt की तरह ही डिजाइन किया है और जो Chatgpt से भी ज्यादा एडवांस है।
This article helps me a lot. Very nice information.