Honor ने लॉन्च अपना नया स्मार्टफोन, दमदार लुक और फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे है हैरान

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ Honor ने अपना नया 5G Smartphone Honor 90 5g लॉन्च कर दिया है Honor का यह नया स्मार्टफोन क‌ई सारे शानदार फीचर्स से लैस है ।

स्मार्टफोन की दुनिया में हॉनर ने हमेशा ही अपने अद्वितीय फीचर्स और शिल्पकारिता के लिए प्रसिद्ध रहा है। हाल ही में, हॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन का लॉन्च किया है, जिसमें एक दमदार लुक और पॉवरफुल फीचर्स शामिल हैं Honor के इस नये स्मार्टफोन में क‌ई सारे शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं । इस लेख में, हम इस नए हॉनर स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानेंगे और देखेंगे कि इस स्मार्टफोन में आखिर क्या है खास और आपको इस स्मार्टफोन में कौन से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। केरल

Honor 90 5G में मिलने वाले शानदार फीचर्स

Honor का यह स्मार्टफोन क‌ई सारे बेहतरीन और तगड़े फीचर्स से लैस है Honor 90 5g स्मार्टफोन में आपको क‌ई सारे बेहतरीन और दमदार फीचर्स देखने को मिलें जाएंगे तो चलिए एक-एक करके जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी बेहतरीन और खास फीचर्स के बारे में –

Display : 120 Hz के Refresh Rate के साथ इस स्मार्टफोन में 6.7 inches (17.02 cm); AMOLED Punch Hole Display दिया गया है जबकि इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1200×2664 px पिक्सल है | इस स्मार्टफोन में आपको 436 PPi भी मिलता है साथ ही यानि कुल मिलाकर बात करें तो दमदार की डिस्पले क्वालिटी देखने को मिल जाएगी।

Processor : अगर हम Honor 90 5g Smartphone के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 gen 1 के चिपसेट के साथ Octa core (2.4 GHz, Single Core + 2.36 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो एक बहुत ही बढ़िया प्रोसेसर है और जिससे आपका स्मार्टफोन एकदम मक्खन के जैसा स्मॉथली चलेगा |

Camera : अगर बात करें हम इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की तो इसमें आपको 200 MP + 12 MP + 2 MP का Triple Rear Quad Camera Setup और 50 MP का Selfie Camera देखने को मिल जाएगा।इस स्मार्टफोन में 200 MP का मैन कैमरा है ,जो OIS को सपोर्ट करता है जिसे आप 10× Digital Zoom कर सकते है जबकि दूसरा 12 MP Ultra-Wide Angle Camera और
2 MP Macro Camera शामिल है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP का EIS सपोर्टेर्टेड कैमरा भी मौजूद है यानिकि इस स्मार्टफोन में आपको एक तगड़ा सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा जिसकी क्वालिटी काफी लाजवाब है ।

Battery : Honor 90 5g Smartphone में आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ 66 W का Super Power Charging सपोर्ट देखने को मिल जाता है ।

Storage , Network Connectivity and Sensors : Honor 90 5g का यह स्मार्टफोन आपको 2 वैरिएंट में देखने को मिलेगा जिसमें पहला 8 GB RAM तथा 256 GB Internal Storage और दूसरा वेरिएंट 16 GB RAM तथा 256 GB Internal Storage के साथ देखने को मिलेगा ।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी देखने को मिलेगा इसके अलावा अगर इस स्मार्टफोन में सेंसर की बात की जाएं तो इस स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर्स भी दिया गया है जो काफी खास है ।

Honor 90 5g की कीमत ( Honor 90 Smartphone Price in India )

अगर हम बात करें honor के इस नये स्मार्टफोन के कीमत की तो honor का यह नया स्मार्टफोन आपको Amazon पर 29,999 के बजट में देखने को मिल जाएगा । Honor का यह स्मार्टफोन आपको 2 Varient देखने को मिलेंगे जिसमें पहला 8 GB RAM और 256 GB Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 37,999 रुपए है जबकि दूसरा 16 GB RAM और 256 GB Internal Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपए है लेकिन Special Discount के साथ आप इस समय Amazon पर इन दोनों स्मार्टफोन को 30,000 रुपए के बजट में खरीद सकते हैं।

Honor 90 5G Full Specifications List

Display6.7 inches (17.02 cm); AMOLED Punch Hole Display
Screen Resolution1200×2664 px (436 PPI)
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2
CPUOcta core (2.4 GHz, Single Core + 2.36 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core)
PerformanceAndroid v13
Refresh rate120 Hz
RAM8 GB/12 GB
Internal Storage256 GB/512 GB
Battery5000 mAh
Charger66W Super Charging; USB Type-C port
Rear Camera200 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
12 MP Ultra-Wide Angle Camera
2 MP Depth Camera
Front Camera50 MP Ultra Wide Angle Selfie Camera
Extra Features5G Support
Price29,999
Available inAmazon

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *