India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार लंबे समय से ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थे उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इंडिया पोस्ट ने इस बार 10वीं पास के लिए 40889 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह 27 जनवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
भर्ती विवरण, वेतनमान, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है । इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें ।
सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ें।
India Post GDS Recruitment 2023 Important Information
Recruitment Organization | Indian Postal Department |
Post Name | India Post GDS Recruitment 2023 |
Total Vacancy | 40889 |
Salary/ Pay Scale | Varies Post Wise |
Job Location | All Over India |
Last Date for online Apply | February 16, 2023 |
Mode of Apply | Online |
Official Website | indiapostgdsonline.gov.in |
India Post GDS Recruitment 2023 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
Application Begin | 27 January 2023 |
last date for online apply | 16 February 2023 |
Last date for Application Fee Payment online | 17 February 2023 |
Application Correction last date | 17 February 2023 |
Merit List / Result | Notified Soon |
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क
जो भी इच्छुक उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसमें सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तथा SC/ST/PH और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है । उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस हेतु e-challan के माध्यम से भी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं ।
Category | Application Fee |
General/OBC | 100 /- |
SC/ST/PH | Exempted |
All Category Female | Exempted |
India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023 Education Qualifications & Eligibility
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवा भर्ती 2023 हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं पास होना चाहिए। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े ।
India Post GDS Age Criteria (आयु सीमा)
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें किस भारतीय तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के निम्नतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा आयु में अतिरिक्त छूट भी दी गई है जिसमें SC/ST Category के उम्मीदवारों को 5 वर्ष ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों 10 वर्ष तथा PWD+SC & PWD+ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 15 वर्ष तक की छूट दी गई है ।

India Post GDS Recruitment 2023 Salary (वेतनमान)
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्वायरमेंट 2023 में branch postmaster के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12,300 से लेकर 29,380 रुपए प्रतिमाह एवं Assistant Branch Postmaster / Gramin Dak Sevak के पदों पर चयनित होने वाले 10,000 से लेकर 24,470 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा ।

Category Wise Vacancy Details for India post GDS 40889 Post
Category | Post |
UR | 18122 |
OBC | 8285 |
SC | 6020 |
ST | 3476 |
EWS | 3955 |
PWDA | 292 |
PWDB | 290 |
PWDC | 362 |
PWDDE | 87 |
Total Post | 40889 |

Download Vacancy Details File – Click Here
State Wise vacancy details of India Post GDS Recruitment 2023
State Name | Local Language | Total Post |
Uttar Pradesh | Hindi | 7987 |
Uttarakhand | Hindi | 889 |
Bihar | Hindi | 1461 |
Chhattisgarh | Hindi | 1593 |
Delhi | Hindi | 46 |
Rajasthan | Hindi | 1684 |
Haryana | Hindi | 354 |
Himachal Pradesh | Hindi | 603 |
Jammu / Kashmir | Hindi / Urdu | 300 |
Jharkhand | Hindi | 1590 |
Madhya Pradesh | Hindi | 1841 |
Kerala | Malayalam | 2462 |
Punjab | Hindi / English / Punjabi | 766 |
Maharashtra | Konkani/Marathi | 2508 |
North Eastern | Bengali / Hindi / English / Manipuri / English / Mizo | 551 |
Odisha | Oriya | 1382 |
Karnataka | Kannada | 3036 |
Tamil Naidu | Tamil | 3167 |
Telangana | Telugu | 1266 |
Assam | Assamese/Asomiya / Bengali/Bangla / Bodo / Hindi / English | 407 |
Gujarat | Gujarati | 2017 |
West Bengal | Bengali / Hindi / English / Nepali / | 2127 |
Andhra Pradesh | Telugu | 2480 |
India Post GDS Registration Proccess (रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया)
सभी इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात उम्मीदवारों को एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए ही उम्मीदवार India Post GDS हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे कर पाएंगे ।
उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए हमने India post GDS पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया है ।
- इंडिया पोस्ट जीडीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Stage – 1 Registration का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा ।
- इस रजिस्ट्रेशन पेज में सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Validate Mobile Number के ऊपर क्लिक करें । अब आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करें और Submit OTP पर क्लिक करें ।
- अब अपना यूनिक Email ID दर्ज करें और Validate Email के ऊपर क्लिक करें । अब आपको अपनी ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करें और Submit OTP के ऊपर क्लिक करें । इसी के साथ आपका मोबाइल और Email दोनों Successfully Verified हो जाएगा ।
- अब अगले स्टेप में आवेदक का नाम यानि Applicant Name, Father’s Name/mother’s name, Date fof Birth, Gender, Community , ( Circle in which Secondary school passed यानि उम्मीदवार ने किस क्षेत्र से माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था ), Year of passing Secondary school आदि सभी जानकारी दर्ज करे ।
- अब दिए हुए Captcha Code को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें ।
- Submit बटन पर क्लिक करने के प्रश्चात अब आपके सामने उसी पेज पर एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
- यहां पर सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज करें अब यहां पूछीं गई सभी जानकारी को सही से भरे ।
- अब अपना Photo और Signature सही से अपलोड करें और Submit के ऊपर क्लिक करें ।
- अब Registration Details में सभी जानकारी को सही से जांच ले अगर सभी जानकारी सही है तो खाली बॉक्स में टिक ✅ मार्क करें और Submit के ऊपर क्लिक करें।
- इसी के साथ आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी । अब आपको अपने स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इसे नोट कर लें क्योंकि इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आप इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे ।
How to Apply Online form for India Post GDS Recruitment 2023
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस के 40890 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम बताना चाहेंगे कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2023 से लेकर 16 फरवरी 2023 इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है ।
- इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://indiapostgdsonline.cept.gov.in
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अब नये पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें उसके प्रश्चात Circle का चयन करें और Submit बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करें उसके प्रश्चात दिए हुए Captcha Code को दर्ज करें और Next के ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर अपना Communication address and Permanent address दर्ज करे ।
- अब अपने 10वीं पास Board का चयन करें उसके पश्चात select result type में Marks के का चयन करें अब अपने 10वीं कक्षा के सभी विषयों का Marks अंकित करें और Save & Continue के ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने Choose Preference का पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में अपने डिवीजन का चयन करें जिस Division से आप आवेदन करना चाहते हैं अब अपना post preference दर्ज करें ।
- अब Declaration में खाली बॉक्स पर टिक ✅ मार्क करें और Save & Proceed पर क्लिक करें । इसी के साथ आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी अगर आपका आवेदन निशुल्क है तो अब आपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें लेकिन अगर आप General,OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो
- अब आपको अपने निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा Make Payment के ऊपर क्लिक करें उसके प्रश्चात Net banking, Debit Card या यूपीआई आईडी के जरिए अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल ले और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें ।
हमने आपको India Post GDS Recruitment 2023 हेतु रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है हमें आशा है कि आप हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे लेकिन अगर फिर भी आपको आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप हम कमेंट कर सकते हैं ।
India Post GDS Recruitment 2023 Important Links
Apply Online | Registration | Login |
Pay Online Exam Fee | Click Here |
Download Official Notification | Click Here |
Download Circle Wise Vacancy Details | Click Here |
GDS Official Website | Click Here |
Official Hepldesk | Click Here |
Cadidate Grievance Apply Link | Click Here |
India Post GDS Recruitment 2023 FAQ,s
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 है अर्थात सभी उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती हेतु 16 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
India Post GDS Recruitment 2023 में आवेदन के लिए आयु सीमा क्या है ?
India Post GDS Recruitment 2023 में आवेदन के लिए निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है इसके अलावा आयु में अतिरिक्त छूट भी दी गई है जिसकी जानकारी आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं ।
इंडिया पोस्ट जीडीएस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कितना वेतन मिलेगा ?
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ₹10,000 से लेकर ₹24,470 मासिक वेतन मिलेगा ।
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए किस राज्य के नागरिक आवेदन कर सकते हैं ?
India post GDS Bharti 2023 में भारत के सभी राज्य के नागरिक आवेदन कर सकते हैं ।