Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Indian Coast Guard Recruitment 2023: देश के जो भी युवा नौजवान देश सेवा में जाने जाते हैं भारतीय नौसेना में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ चुकी हैं क्योंकि भारतीय नौसेना ने इंडियन कोस्ट गार्ड के जनरल ड्यूटी एवं यात्रिक नाविक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

भारतीय तटरक्षक द्वारा कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट रिक्रूटमेंट 2023 ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो लोग देश सेवा में जाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। इस भर्ती में जॉब पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 सितंबर से 22 सितंबर के बीच अपना आवेदन फॉर्म भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करना होगा। आईसीजी कि इस भर्ती के लिए 360 पद आवंटित किए गए है । आवेदन प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2023 (Indian Coast Guard Recruitment 2023)

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट के लिए भर्तियां निकाली गई है। यह भर्तियां 2/2024 के बीच के लिए निकल गई है। इस भर्ती की सूचना भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जा चुकी है और आवेदन की प्रक्रियाएं 8 सितंबर से प्रारंभ होने वाला है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप आवेदन केवल ऑनलाइन प्रक्रियाओं द्वारा ही कर सकते हैं, कागजी आवेदन मान्य नहीं है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को 8 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करना होगा ।

Organization Name Indian Coast Guard
Post Name Navik General Duty and Navik Domestic Branch
Total Post350
Application Fee :Online
Salary : Rs.21,700/-
Job Location :All India
Official Website :cgept.cdac.in

Important Dates

EventDate
Apply Start8 September 2023
Last Date of Apply Online22 September 2023
Last Date of Fee Payment 22 September 2023
Exam DateDecember 2023

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Vacancy Details

  • Navik General Duty (GD): 260 Posts
  • Yantrik (Mechnanicala): 25 Posts
  • Navik Domistic Branch (DB): 30 Posts
  • Yantrik (Electrical): 20 Posts
  • Yantrik (Electronics):15 Posts
PostUREWSOBCSTSCTotal
Navik(GD)10427523542260
Navik(DB)120309020430
Yantrik(Mechanical)100604010425
Yantrik(Electrical)080304020320
Yantrik(Electronics)060105010215

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Age Limit

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष रखी गई है यानिकि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2002 से 30 अप्रैल 2006 के मध्य होना चाहिए जिसमें यह दोनों तिथियां भी सम्मिलित की गई है। इस भर्ती में ओबीसी कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और एससी एवं एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है आयु सीमा से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

  • Minimum 18 Years and maximum 22 years as follows
  • Born between 01 May 2002 to 30 Apr 2006 (both dates inclusive)
  • Age Relaxation: – SC/ ST /OBC Candidates Relaxation as per Government Rule.

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Application Fee

  • Gen/OBC/EWS वर्ग के युवाओं के लिए 300 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • SC/ST वर्ग के युवाओं को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। 
  • जरूरी बात आपको शुल्क ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा।
CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 300/-
SC/ STRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Educational Qualification

  • Navik (Domestic Branch): Class 10th passed from any recognized board of India.
  • Navik (General Duty): 10+2 passed with Maths and Physics Subjet from any recognized Board of India.
  • Yantrik: Class 10th passed from any recognized board of India and Diploma in Electrical/ Mechanical / Electronics/ Telecommunication (Radio/Power) Engineering of duration 03 or 04 years approved by All India Council of Technical Education (AICTE)

Indian Coast Guard Recruitment 2023 Selection Proccess

इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती पांच चरणों में पूर्ण होगी । इसके सभी अभ्यर्थियों को पांच चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को ‘ कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्किनिंग टेस्ट (सीजीसीएटी) , दूसरे चरण में ‘ प्रिलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड ‘ (पीएसबी) , तीसरे चरण में ‘ फाइनल सेक्शन बोर्ड ‘(एफएसबी) , चौथे चरण में ‘मेडिकल एग्जामिनेशन ,तथा अंतिम और पांचवे चरण में इंडेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा ।

महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि पहले चरण के लिए एग्जाम दिसंबर 2023 में होंगे, तथा दूसरे का आयोजन जनवरी 2024 में , तीसरा चरण जनवरी से अप्रैल के मध्य , चौथे चरण का आयोजन मई में होगा , तथा अंतिम चरण मध्य 2024 में पूर्ण होगा । इन्ही सभी तिथियां के मध्य आपकी परीक्षाएं होंगी।

आईसीजी असिटेंट कमान्डेंट भर्ती में सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहना वाला है ?

भारतीय तटरक्षक बल कोस्ट गार्ड अस्सिटेंट कमांडेंट के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एक्जाम,तथा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के तथा मेडिकल वेरिफिकेशन आधार पर किया जाएगा । इन्हीं पांच चरणों की परीक्षाओं के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Fitness Test (Qualifying)
    • 1.6 KM RAce in 7 Minutes
    • 20 Squat Ups (Uthak Baithak)
    • 10 Push Up
  • Document Verification
  • Medical Examination

Indian Coast Guard Recruitment 2023 CBT Exam Details

जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम बता दें कि अगर हम इस भर्ती की सीबीटी परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इसमें सीबीटी परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 दिए जाएंगे जबकि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी शामिल है जिसमें उम्मीदवारों का 1 प्रश्न गलत होने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

 Section NameExam DetailsSubjectsSyllabus
Section IMaximum Marks – 60
Time – 45 mins.
Total no. of
Questions – 60
Maths – 20 Question
Science – 10 Question
English – 15 Question
Reasoning–10 Question
GK – 5 Question
Class 10th Syllabus
Section IIMaximum Marks – 50
Time – 30 mins.
Total no. of
Questions – 50
Maths – 25 Question
Physics– 25 Question
Class 12th Maths & Physics Syllabus

How to Fill Indian Coast Guard (GD and Navik) Online Form

जो भी इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस भारतीय हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह 8 सितंबर 2023 से लेकर 22 सितंबर 2023 तक इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ ले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद, जॉइन आईसीजी एज़ ऑफिसर्स (सीजीसीएटी) लिंक पर क्लिक करें ।
  • आपको ऑफिसर्स (CGCAT‑02/2024) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
  • आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें, जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ, आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि…
  • आवेदन करने से पहले प्रीव्यू ले लें और सभी कॉलम ध्यान से जांच लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

Important Links

Download NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Govt Vacancy Details

SBI Apprentice Recruitment 2023 Apply Online For 6160 Post
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023
UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade III Recruitment 2023
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Online Form
JSSC JTPTCCE Recruitment 2023 Online Form
MP Metro Rail recruitment 2023 Online Apply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *