JAC 12th Exam Time Table 2023 झारखंड राज्य के वे सभी छात्र जो इस वर्ष 2023 में इंटर की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए बहुत ही खुशखबरी आ चुकी है क्योंकि जैक बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है आपको बता दें कि झारखंड राज्य के मैट्रिक व इंटर दोनों परीक्षा को लेकर JAC Board के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो ने 6 जनवरी 2022 को JAC Board 12th Exam 2023 की परीक्षा तिथि एवं टाइम टेबल की घोषणा कर दी है ।
झारखंड राज्य के मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार झारखंड राज्य के कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की कक्षाओं की परीक्षा एक ही साथ होगी तथा यह परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है ।
झारखंड बोर्ड द्वारा झारखंड राज्य के इंटर की परीक्षा 14 मार्च 2023 से लेकर 4 अप्रैल 2023 तक द्वितीय पाली में आयोजित करवाईं जाएगी ।
झारखंड बोर्ड के 12वीं का टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें (JAC 12th Exam Time Table 2023 Download)
झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- जैक बोर्ड कि कक्षा 12वीं यानि इंटर परीक्षा 2023 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर विजिट करना होगा ।
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा होमपेज में आपको अपने स्क्रीन के बाईं और Menu का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें जैसे ही आप Menu के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे जिसमें से आपको Examination के विकल्प पर क्लिक करने के प्रश्चात Eexamination programme के ऊपर क्लिक करना है ।
- अब नये पेज में आपके सामने नीचे दिया हुआ List open हो जाएगा इस List में आपको सबसे ऊपर Exam Programme for Class X and Class X|| 2022 का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर बने PDF के निशान पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप पीडीएफ के ऊपर क्लिक करेंगे कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल आपके मोबाइल/डेस्कटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा ।
- इस प्रकार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप जेएसी बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 का टाइम टेबल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर आप JAC Board 12th Exam 2023 Time Table डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो हमारे द्वारा दिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप कक्षा 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं ।
Jac Board Class 12th Exam Pattern 2023
JAC Board झारखंड बोर्ड ने इस बार कक्षा दसवीं और बारहवीं यानि की मैट्रिक और इंटर दोनों कक्षाओं की फाइनल परीक्षा एक ही साथ कराने का निर्णय लिया है ।
अगर हम झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में प्रत्येक विषय कुल 100 अंक के होंगे जिसमें कुछ विद्यार्थियो के 20 अंक के practical एवं assessment exam होंगे जबकि कुछ विद्यार्थियो के 30 अंक के प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे जो स्कूल /विश्व विद्यालय द्वारा लिया जाएगा ।
जिन भी विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 नंबर का होगा उनकी फाइनल परीक्षा 80 अंकों का होगा जिसमें विद्यार्थियों से 40 अंक के Subjective एवं 40 अंक के Objective प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 40 अंक के जो भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे वह OMR Sheet पर आधारित होंगे और इसमें 40 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए विधार्थियों को चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से सही विकल्प को विधार्थियों को OMR पर भरना होगा ।
अगर हम 40 अंक सब्जेक्टिव प्रश्न के की बात करें तो इसमें विधार्थियो से Long Answer Type प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका पर लिखना होगा ।
इसके अलावा जिन विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल की परीक्षा 30 अंकों का होगा उनका फाइनल 70 अंकों का होगा जिसमें उनसे 35 अंको के ऑब्जेक्टिव प्रश्न 35 अंकों के सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
झारखंड राज्य के कक्षा 10वीं और इंटर के सभी विद्यार्थियों का मॉडल प्रश्न पत्र भी इसी आधार पर जारी किया गया है । सभी विद्यार्थी इन सभी मॉडल प्रश्न पत्र को झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं विद्यार्थियों से निवेदन है कि फाइनल परीक्षा से पहले इन मॉडल प्रश्न पत्रों को हल जरूर करें ताकि आपको यह पता चल सके परीक्षा में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और आपकी तैयारी किस स्तर पर है ।
JAC Board Inter Exam 2023 Based on two Volumes
हम आपको बताना चाहेंगे इस बार की झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं इंटर की फाइनल परीक्षा द्वितीय पाली (2nd Setting) में 2.00 PM से 5.20 PM तक आयोजित करवाई जाएगी तथा यह परीक्षा दो खंडों पर आधारित होगी जिसमें पहले खंड में 40 अंक के Objective Question पर आधारित OMR Sheet की परीक्षा होगी जबकि दूसरे खंड में Subjective Question पर आधारित 40 अंक की परीक्षा होगी ।
झारखंड बोर्ड इंटर की फाइनल परीक्षा 2023 में OMR Sheet पर आधारित पहले खंड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 1 घंटे 35 मिनट का समय दिया जाएगा जबकि दूसरे खंड के Subjective Question के लिए विद्यार्थियों को 1 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा ।
OMR की परीक्षा 2:00 PM से 3:35 PM तक होगी जबकि Subjective Question type Answer Booklet की परीक्षा 3:40 PM से 5:20 PM तक होगी ।
JAC Board 12th Exam 2023 Time Table
Date | Subject (I.A.) | Subject (I.Sc.) | Subject (I.Com.) |
14-03-2023 (Tuesday) | Vocational Subjects | Vocational Subjects | Vocational Subjects |
15-03-2023 (Wednesday) | Compulsory Core Language Hindi ‘A’ , Hindi ‘B’ + Matribhasha & English ‘A’ | ——- | ——- |
16-03-2023 (Thursday) | ——- | Compulsory Core Language Hindi ‘A’ , Hindi ‘B’ + Matribhasha & English ‘A’ | Compulsory Core Language Hindi ‘A’ , Hindi ‘B’ + Matribhasha & English ‘A’ |
17-03-2023 (Friday) | Elective Language ( Compulsory ) | Additional Language | Additional Language |
18-03-2023 (Saturday) | Music | Computer Science | Computer Science |
20-03-2023 (Monday) | Anthropology | Economics | Economics |
21-03-2023 (Tuesday) | History | ——- | ——- |
22-03-2023 (Wednesday) | ——- | Physics | Accountancy |
23-03-2023 (Thursday) | Economics | ——- | ——- |
24-03-2023 (Friday) | Psychology | Geology | Business Studies |
25-03-2023 (Saturday) | Sociology | Biology (Botany+Zoology) | Business Mathematics |
27-03-2023 (Monday) | Mathematics/Statistics | Mathematics/Statistics | Mathematics/Statistics |
28-03-2023 (Tuesday) | Geography | ——- | ——- |
29-03-2023 (Wednesday) | Home Science | Chemistry | Entrepreneurship |
03-04-2023 (Monday) | Political Science | ——- | ——- |
05-04-2023 (Wednesday) | Philosophy | ——- | ——- |
JAC Time Table Direct Link
Jac Class 12th Time Table – Download Now

JAC Class 12th Practical And Internal Assessment Exam 2023
JAC board द्वारा यह निर्णय लिया गया कि राज्य के कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल की परीक्षा फरवरी के महीने में कराया जाएगा विद्यार्थियों के 20 नंबर वन 30 नंबर के Practical एवं Ineternal Assessment की यह परीक्षा विद्यार्थियों से संबंधित स्कूल या विश्वविद्यालय द्वारा ली जाएगी ।
JAC Class 12th Exam 2023 Important Information
- झारखंड बोर्ड ने इस बार मैट्रिक व इंटर फाइनल परीक्षा एक साथ वह एक ही टर्म में आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
- JAC Board के कक्षा 10 वीं और 12वीं दोनों कि वार्षिक परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी जिसका टाइम टेबल भी झारखंड बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है ।
- झारखंड बोर्ड के कक्षा दसवीं के सभी छात्रों का Admit Card परीक्षा से 1 माह पहले जारी कर दिया जाएगा ।
- JAC Board के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार फाइनल परीक्षा में सभी छात्र 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाएं ।
- सभी अभ्यार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
- सभी छात्रों से यह निवेदन है कि छात्र अपना एडमिट कार्ड अपने साथ अवश्य ले जाएं क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश वंचित होगा ।
JAC Board Inter Exam 2023 Related FAQ
JAC Board Class 12th Exam Date 2023
झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं की फाइनल परीक्षा का एग्जाम डेट जारी कर दिया गया जिसके अनुसार झारखंड बोर्ड के इंटर की परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है और यह परीक्षा 14 मार्च 2023 से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक होगी ।
JAC Board की official Website क्या है ?
https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ JAC Board की ऑफिशियल वेबसाइट है ।
JAC Class 12th Exam 2023 Time Table Download कैसे करें ?
जेएसी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं टाइम टेबल डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने ऊपर आपको जानकारी दी अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पड़ा तो आप टाइम टेबल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त हमने टाइम टेबल डाउनलोड करने का लिंक भी Provide किया है जिसपर क्लिक करके आप इंटर की परीक्षा का Time Table आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
JAC Board Class 12th Model Question Paper Download कैसे करें ?
झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं का मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question Paper) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें –
- विद्यार्थियों को सबसे पहले जैक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट के होम पेज में आपको Model Question Paper के लिंक दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें
- अब आपके सामने मॉडल क्वेश्चन पेपर का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Model Question Paper में Arts, Science & Commerce तीनों विषयों के मॉडल क्वेश्चन पेपर का अलग-अलग लिंक दिखाई देगा ।
- अगर आप I.A. के विधार्थी तो INTERMEDIATE ARTS EXAM 2023 के लिंक पर क्लिक करें , अगर आप Commerce के विद्यार्थी है तो INTERMEDIATE COMMERCE EXAM 2023 के लिंक पर क्लिक करें और अगर आप I.Sc. के विद्यार्थी है तो INTERMEDIATE SCIENCE EXAM 2023 के लिंक पर क्लिक करें ।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी अगर आप झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए हुए Direct Link के माध्यम से भी आप कक्षा 12वीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
JAC Board Class 12th Model Question Paper Direct Link
Model Question Paper For Arts Student | Download Now |
Model Question Paper for Science Student | Download Now |
Model Question Paper for Commerce Student | Download Now |
JAC Board 12th Exam Admit Card Download कैसे करें ?
झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं का एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 माह पहले यानी 14 फरवरी 2023 तक जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद सभी विद्यार्थीयों को अपना एडमिट कार्ड स्कूल / विश्वविद्यालय से प्राप्त करना होगा ।
Passing Marks of JAC Board 12th Exam 2023 ?
JAC इंटर की परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए विधार्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य है अगर विधार्थी प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत प्राप्त नहीं कर पाता तो ऐसे विधार्थियों को बोर्ड द्वारा फेल कर दिया जाएगा और उनका रिजल्ट फेल आएगा ।
JAC Board Class 12th Result 2023 कब घोषित होगी ?
झारखंड बोर्ड के कक्षा 12 की परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सभी विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा सभी विद्यार्थियों के कॉपियों का मूल्यांकन होने के पश्चात विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा अतः संभावना है कि झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वी यानि इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जून से जुलाई 2023 तक जारी कर दिया जाएगा । रिजल्ट जारी होने के पश्चात सभी उम्मीदवार JAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं ।