JAC Class 8th Science Model Question Paper 2023 [Download PDF]
1.भारत में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया-
(A) 1990
(B) 2007-08
(C) 1972-73
(D) शुरू नहीं हुआ
उत्तर :- (C) 1972-73
सर्वप्रथम कोशिका की खोज किसने की है?
(A) रॉबर्ट हुक
(B) रॉबर्ट कोच
(C) एडवर्ड जेनर
(D) रोनाल्ड रॉस
उत्तर :- (A) रॉबर्ट हुक
3. एक मुलायम धातु जिसे चाकू से काटा जा सकता है-
(A) चाँदी
(B) पारा
(C) सोडियम
(D) सोना
उत्तर :- (C) सोडियम
4. निम्नलिखित में कौन सी ऐसी धातु है, जिसके विदयुत लेपन के द्वारा किसी वस्तु की चमक को बढ़ाया जा सकता है?
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) ताँबा
(D) एल्युमीनियम
उत्तर :- (B) क्रोमियम
5. संचरणीय रोगों का सबसे मुख्य कारक कौन हैं ?
(A) चींटी
(B) ड्रैगन मक्खी
(C) मकड़ी
(D) घरेलू मक्खी
उत्तर :- (D) घरेलू मक्खी
6. निम्न में कौन सा जंतु जरायुज है ?
(A) मनुष्य
(B) मुर्गी
(C) कौआ
(D) बत्तख
उत्तर :- (A) मनुष्य
7. शुष्क मौसम में बालों में कंघी करने पर वह बिखर जाता है। इसके लिए कोन सा बल उत्तरदायी है ?
(A) गुरुत्व बल
(B) स्थिर वैद्युत बल
(C) घर्षण बल
(D) चुंबकीय बल
उत्तर :- (A) गुरुत्व बल
8. निम्नांकित में किस ईंधन का ऊष्मीय मान सबसे अधिक होता है?
(A) लकड़ी
(B) केरोसीन
(C) एलपीजी
(D) हाइड्रोजन
उत्तर :- (D) हाइड्रोजन
9. इनमें से कौन – सा गुणसूत्र शिशु के नर लिंग का निर्धारण करता है?
(A) XY
(B) XX
(C) दोनों
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर :- (A) XY
10. मानव नेत्र में वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनाता है?
(A) रेटीना
(B) आइरिस
(C) कॉर्निया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) रेटीना
11. खरीफ फसल का उदाहरण है –
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) आलू
(D) धान
उत्तर :- (D) धान
12. सौर परिवार में कितने ग्रह हैं ?
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) सात
उत्तर :- (A) आठ
13. घर्षण हमेशा-
(A) हानिकारक है
(B) लाभदायक है
(C) ना हानिकारक और ना लाभदायक है।
(D) कुछ मामले में हानिकारक तथा कुछ मामले में लाभदायक होता है।
उत्तर :- (D) कुछ मामले में हानिकारक तथा कुछ मामले में लाभदायक होता है।
14. पैराशूट बनाने में किस रेशे का उपयोग होता है ?
(A) पॉलिएस्टर
(B) नायलॉन
(C) कपास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) नायलॉन
15. मानव के कानों के लिए श्रव्यता परास है-
(A) 20 Hz – 20000 Hz
(B) 20000 Hz
(C) 2000 Hz
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) 20 Hz – 20000 Hz
16. किस यंत्र के उपयोग से भूकंप की तरंगों का रिकॉर्ड किया जाता है ?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) कंप्यूटर
(C) भूकंप लेखी (सिस्मोग्राफ)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) भूकंप लेखी (सिस्मोग्राफ)
17. विश्व तापन का प्रमुख कारण है-
(A) नाइट्रोजन की बढ़ती मात्रा
(B) ऑक्सीजन की बढ़ती मात्रा
(C) हाइड्रोजन की बढ़ती मात्रा
(D) कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा
उत्तर :- (D) कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा
18. संकटापन्न प्रजाति है –
(A) घोड़ा
(B) गाय
(C) कुत्ता
(D) बाघ
उत्तर :- (D) बाघ
19. जंतु कोशिका में क्या अनुपस्थित होता है ?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) केंद्रक
(C) कोशिका भित्ति
(D) जीव द्रव्य
उत्तर :- (C) कोशिका भित्ति
20. जल के शुद्धिकरण में किस अधातु का उपयोग होता है ?
(A) ब्रोमीन
(B) क्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर :- (B) क्लोरीन
21. विश्व के पहले प्रतिजैविक का नाम है-
(A) टेट्रासाइक्लिन
(B) स्ट्रेपट्रोमाइसिन
(C) एरिथ्रोमायसिन
(D) पेनिसिलिन
उत्तर :- (D) पेनिसिलिन
22. पानी में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन का अनुपात कितना होता है ?
(A) 2:1
(B) 1:2
(C) 2:2
(D) 1:1
उत्तर :- (A) 2:1
23. निम्न में से किस जीव में द्विखंडन द्वारा जनन होता है ?
(A) हाइड्रा
(B) पैरामीशियम
(C) अमीबा
(D) बैक्टीरिया
उत्तर :- (A) हाइड्रा
24. द्रव का दबाव गहराई के बढ़ने से
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) बढ़ता है
25. ईंधन के ऊष्मीय मान का मात्रक होता है –
(A) Kg
(B) KJ
(C) KJ/Kg
(D) K/J
उत्तर :- (C) KJ/Kg
26. किशोरावस्था की उम्र है
(A) 11 से 19 वर्ष
(B) 6 से 10 वर्ष
(C) 0 से 6 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) 11 से 19 वर्ष
27. सामान्य नेत्र के द्वारा पढ़ने के लिए सर्वाधिक सुविधाजनक दूरी है-
(A) 26 cm
(B) 28 cm
(C) 24 cm
(D) 25 cm
उत्तर :- (D) 25 cm
28. फूलों, फलों एवं सब्जियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन कहलाता है –
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टिकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) हॉर्टिकल्चर
29. किस ग्रह को प्रभात तारा’ अथवा ‘संध्या तारा’ कहा जाता है ?
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र
उत्तर :- (D) शुक्र
30. किस आकृति की वस्तु पर तरल घर्षण कम होता है ?
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) नौकाकार
(D) वृत्ताकार
उत्तर :- (C) नौकाकार
31. पदार्थ जो प्राकृतिक प्रक्रिया जैसे जीवाणु के द्वारा अपघटित होता है, क्या कहलाता है ?
(A) जैव निम्नीकरणीय
(B) जैव अनिवीकरणीय
(C) संश्लेषित रेशा
(D) अपघटक
उत्तर :- (A) जैव निम्नीकरणीय
32. ध्वनि की प्रबलता किस कारक पर निर्भर करती है?
(A) तारत्व
(B) आयाम
(C) शोर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) आयाम
33. विपरीत आवेशों के बीच क्या प्रतिक्रिया होती है?
(A) आकर्षण
(B) प्रतिकर्षण
(C) आकर्षण एवं प्रतिकर्षण दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) आकर्षण
34. हरित गृह प्रभाव और वैश्विक तापन के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी गैस है.
(A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) दोनों
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर :- (C) दोनों
35. वह पुस्तक जिसमें सभी संकटापन्न प्रजातियों का रिकॉर्ड रखा जाता है, कहलाती है।
(A) ग्रीन डाटा बुक
(B) यलो डाटा बुक
(C) ब्लू डाटा बुक
(D) रेड डाटा बुक
उत्तर :- (D) रेड डाटा बुक
36. निम्न में कौन सा पदार्थ जीवाश्म ईंधन है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) परमाणु ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) कोयला
उत्तर :- (D) कोयला
37. कोशिका में कोशिका द्रव्य के बीच खाली संरचना होती है, जिसे कहते हैं-
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका भित्ति
(C) रिक्तिका
(D) केंद्रक
उत्तर :- (C) रिक्तिका
38. कौन सी अधातु कमरे के ताप पर भी वायु के साथ अभिक्रिया करती है ?
(A) श्वेत फास्फोरस
(B) लाल फास्फोरस
(C) सोडियम
(D) पारा
उत्तर :- (C) सोडियम
39. किण्वन की प्रक्रिया की खोज किसने की थी ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) रॉबर्ट हुक
(D) लुई पाश्चर
उत्तर :- (D) लुई पाश्चर
40. जब चालक विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तब विलयन के रंग में परिवर्तन होता है। यह संकेत करता है
(A) विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का
(B) विदयुत धारा के उष्मीय प्रभाव का
(C) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव का
(D) विदयुत धारा के तड़ित प्रभाव का
उत्तर :- (A) विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का
41. विश्व में सर्वप्रथम एक भेड़ का क्लोन विकसित किया गया था, जिसका नाम था-
(A) बार्बी
(B) चाल
(C) डॉली
(D) सिम्बिया
उत्तर :- (C) डॉली
42. तरल है-
(A) ठोस एवं द्रव दोनों
(B) द्रव एवं गैस दोनों
(C) ठोस एवं गैस दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) द्रव एवं गैस दोनों
43. विदयुत उपकरणों में लगी आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा अग्निशामक है।
(A) पानी
(B) पेट्रोल
(C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(D) तेल
उत्तर :- (C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
44. लड़कों के गले के सामने उभरा हुआ भाग कहलाता है।
(A) ऐडम्स एप्पल या कंठमणि
(B) लैरिकस
(C) थायरॉइड
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (A) ऐडम्स एप्पल या कंठमणि
45. श्वेत प्रकाश ( सूर्य के प्रकाश) में कितने रंग होते हैं?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उत्तर :- (D) 7
46. एक स्थान पर एक ही प्रकार के बड़ी मात्रा में उगाए गए पौधों को क्या कहते हैं?
(A) अनाज
(B) फसल
(C) कृषि
(D) खेती
उत्तर :- (B) फसल
47. खगोलीय पिंडों के बीच की दूरी को किस इकाई में मापा जाता है?
(A) किलोमीटर
(B) मीटर
(C) प्रकाश वर्ष
(D) सौर वर्ष
उत्तर :- (C) प्रकाश वर्ष
48. घर्षण चिकने सतहों की अपेक्षा रूखड़े सतहों पर –
(A) अधिक होता है
(B) कम होता है
(C) बराबर होता है।
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर :- (B) कम होता है
49. निम्न में कौन प्राकृतिक बहुलक है –
(A) पॉलिएस्टर
(B) सेलुलोज
(C) एक्रेलिक
(D) नायलॉन
उत्तर :- (B) सेलुलोज
50. जो ध्वनि सुनने में अप्रिय लगती है, उसे कहते हैं –
(A) सुरीली ध्वनि
(B) संगीत
(C) शोर
(D) सुखद
उत्तर :- (C) शोर
PDF Download Link :- Download Now
More GK Question