आज के इस डिजिटल दौर में बीते कुछ सालों से हमारा देश भारत भी डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है हमारे देश भारत ने राज्य के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए बहुत सी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है इन्हीं ऑनलाइन सेवाओं में भूमि रिकॉर्ड को भी भारत सरकार ने ऑनलाइन करने का निर्णय लिया ताकि अब देश के लोगों को अपने भूमि से संबंधित जानकारी भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो सके
इसी दृष्टिकोण से वर्तमान समय में भारत के ज्यादातर राज्यों ने अपने राज्य के Land Record (भूलेख रिकॉर्ड) को भी डिजिटल कर दिया है और इन्हीं राज्यों में से एक झारखंड भी है झारखंड सरकार ने भी अपने राज्य की भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी को डिजिटल कर दिया है अब राज्य के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपने भूलेख रिकॉर्ड को आसानी से देख सकते हैं ।
झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन
झारखंड झारभूमि पोर्टल की शुरुआत
Jhaarbhoomi पोर्टल की शुरुआत झारखंड राज्य के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा फरवरी 2016 में की गई थी। झारखंड झारभूमि पोर्टल के तहत राज्य के सभी नागरिक अपने ज़मीन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे – खसरा खतौनी, अधिकार अभिलेख, पंजी 2 और भू नक्शा आदि की अपने घर बैठे देख सकते हैं।
Jharbhoomi Portal झारखंड राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी भूलेख पोर्टल है झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया यह एक ऑनलाइन भूलेख पोर्टल है झारखण्ड सरकार के इस भूलेख पोर्टल को भारत के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से बनाया गया था।
ज़मीन के रिकॉर्ड संबंधी प्रणाली में पारदर्शिता लाने और इससे संबंद्ध समस्याओं से निपटने हेतु भारत सरकार ने 2008 में राष्ट्रीय भूलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (NLRMP) शुरू किया। कार्यक्रम का उद्देश्य भूलेख प्रणाली को डिजिटल बनाना, प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों को कम करना और पारदर्शिता बढ़ाना है। झारभूमि (Jharbhoomi) वेबसाइट का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को उनकी ज़मीन की जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध कराना है।
झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये इस झारभूमि पोर्टल से राज्य के सभी नागरिकों को काफी राहत मिली है क्योंकि अब राज्य के नागरिकों को अपने जमीन से जुड़े दस्तावेजों , खसरा-खतौनी और भू-नक्शा देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं और राज्य के सभी नागरिक इस jharbhoomi.nic.in पोर्टल पर अपने ज़मीन से संबंधित सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
Jharbhoomi Jharkhand Portal के लाभ
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि झारखंड सरकार ने इस झारभूमि पोर्टल को राज्य के लोगों को भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए शुरू किया है अतः इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक भूमि से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ऑनलाइन के जरिए उठा सकते हैं । इस Jharbhoomi पोर्टल का उपयोग करके राज्य के नागरिक निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं: –
- झारखंड झारभूमि पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिकों को भूमि से संबंधित विवरण देखने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
- इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य के नागरिक को अपने भूमि से संबंधित सभी विवरण घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल का एक और बड़ा फायदा यह है कि एक सिंगल पोर्टल पर राज्य के संपूर्ण जमीन से संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध है ।
- इस पोर्टल के शुरू हो जाने से अब राज्य में प्रॉपर्टी के कब्जे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है ।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने भूलेख एवं पंजी२ का विवरण भी आनलाइन के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ ही इस पोर्टल पर प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
- इस पोर्टल का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह पोर्टल बिल्कुल निशुल्क है और आपको अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
- इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन का भू नक्शा भी आसानी से देख सकते हैं ।
झारभूमि पोर्टल पर अपना खाता जमाबंदी कैसे देखें ?
झारभूमि पोर्टल के माध्यम से आप अपने भूलेख पोर्टल का जमाबंदी नकल भी आसानी से देख सकते हैं अपनी भूमि का जमाबंदी नकल एवं भूलेख रिकॉर्ड देखने के लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।
- झारखंड राज्य अपना खाता भूलेख रिकॉर्ड देखने के लिए सबसे पहले आपको झारभूमि के ऑफिशियल पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाना होगा ।
- वेबसाइट के होमपेज में आपको बाई और बने कॉलम में अपना खता देखे का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अगले पेज में आपके सामने झारखंड राज्य का Map ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना है ।
- अब नये पेज में आपके सामने एक और मैप ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कहीं पर भी क्लिक कर देना है ।
- अब आपके सामने ऊपर दिया हुआ पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपने जिले और अंचल का चयन करना है । अब अपने हल्का नंबर का चयन करें और जमीन की किस्म चुने ।
- स्क्रीन पर दिए हुए बॉक्स में आपके सामने सभी मौजा नाम का लिस्ट खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने मौजा नाम में Select के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब खाता खोजने के लिए आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना है ।
- अब दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें और खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करें अब आपके सामने अपना खाता भूलेख से जुड़ी सभी खुलकर आ जाएगी ।
नोट :- 1. अगर आप किसी भी मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखना चाहते हैं तो आप मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें के विकल्प का चयन करें दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करें आपके सामने उस मौजा के समस्त खातों की सूची खुलकर आ जाएगी ।
2. अगर आप किसी भी मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखना चाहते हैं तो आपको मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें के विकल्प पर क्लिक करके दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करना है और खाता खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है ।
अब आपके सामने मौजा के समस्त खातों के अधिकार अभिलेख की सूची खेसरा संख्या एवं खाता संख्या के अनुसार खुलकर आ जाएगा इसमें आप अपने नाम पर देखें के ऊपर क्लिक करके आप अपने जमाबंदी अधिकार अभिलेख को डाउनलोड कर सकते हैं ।
3. अगर आप इसमें केवल स्वयं के खाते का अधिकार अभिलेख डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहां खाता संख्या से देखें या खाताधारी के नाम से देखें दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना है अगर आपने खाता संख्या से देखें के विकल्प का चयन किया है तो अपना खाता संख्या दर्ज करें , दिए हुए कैप्चा कोड को डालें और खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करें । अब आपके सामने उस खाता संख्या के सभी अधिकार अभिलेख की सूची खुलकर आ जाएगी ।
यहां पर जैसे ही आप अपने नाम में देखें के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अधिकार अभिलेख से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा आप चाहें तो यहां पर Printer के चित्र के ऊपर क्लिक करके अपना खाता जमाबंदी नकल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
झारखंड झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर || कैसे देखें ?
झारखंड झारभूमि पोर्टल पर आप रजिस्टर || को भी आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते हैं रजिस्टर || को देखते के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है –
झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर || देखने की प्रक्रिया –
- रजिस्टर || देखने के लिए सबसे पहले आपको झारभूमि के ऑफिशियल पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाना होगा ।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में बायें पैनल में आपको रजिस्टर || देखें का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने झारखंड राज्य का मैप खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपने जिले के नाम के ऊपर क्लिक करना है ।
- जिले का चयन करने के पश्चात अब नये पेज में दिए हुए मैप में आपको अपने अंचल के नाम पर क्लिक करना है ।

- अब आपके सामने चित्र में दिखाया हुआ पेज ओपन हो जाएगा ।
- इस पेज मे सबसे पहले आपको हल्का नाम का चयन करना है, हल्का नाम का चयन करने के पश्चात मौजा नाम का चयन करें ।
- रजिस्टर || देखने के लिए अब आपको कई सारे विकल्प भाग बर्तमान, पृष्ठ संख्या बर्तमान, रैयत नाम से खोजे, प्लॉट नंबर से खोजे खाता नंबर से खोजें, समस्त पंजी २ को नाम अनुसार देखें का विकल्प दिखाई देगा इनमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना है ।
- उदाहरण के लिए अगर आपने खाता नंबर से खोजे के विकल्प का चयन किया है तो अपना खाता नंबर दर्ज करें और दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करने के पश्चात Search के बटन पर क्लिक करें ।
- Search के बटन पर क्लिक करते ही पंजी २ का संपूर्ण विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा ।
झारखण्ड झारभूमि पोर्टल पर अपना खतियान और रजिस्टर-II ऑनलाइन कैसे देखें ?
झारखंड सरकार झारभूमि पोर्टल पर जमीन का खतियान और रजिस्टर 2 ऑनलाइन देखने की भी सुविधा प्रदान करता है इसके लिए आपको झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई झारभूमि के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा यहां पर आप अपनी जमीन का खतियान एवं रजिस्टर || दोनों एक साथ देख सकते हैं ।
अगर आप भी अपनी जमीन का खतियान एवं रजिस्टर टू देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए आसान चरणों का पालन करके जमीन का खतियान और रजिस्टर || दोनों देख सकते हैं ।
Step 1 – अपना खतियान और रजिस्टर || देखने के लिए सबसे पहले आपको झारभूमि भूलेख पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट https://jharbhoomi.nic.in/ पर जाना होगा ।
Step 2 – वेबसाइट के होम पेज में आपको बाई और पैनल में खाता एवं रजिस्टर || देखे का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
Step 3 – अब नये पेज में आपके सामने दिए हुए चित्र के अनुरूप खातियान और रजिस्टर || का विकल्प दिखाई देगा इसमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना है ।
Step 4 – अब अपने जिले का चयन करें , जिले का चयन करने के पश्चात आप अपने अंचल का चयन करें, अब हल्का नाम, मौजा नाम, खाता नंबर और जमीन की किस्म का चयन करें ।
Step 5 – सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात अब दिए हुए कैप्चा को दर्ज करें और खतियान और रजिस्टर || दोनों में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें ।
खतियान और रजिस्टर || से जुड़ी सभी जानकारी अब आपके सामने होगी ।
झारभूमि भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें ?
वे नागरिक जो अपनी जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन चेक करना चाहते है यहाँ हम उन नागरिकों को Bhu-Naksha Jharkhand ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से नक्शा देख सकते है। जानिए झारखण्ड भू-नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया क्या है –
- ऑनलाइन भू नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको Jharkhand Bhu-Naksha की आधिकारिक वेबसाइट https://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाना है ।
- अब आपके सामने झारखंड भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।
- यहां पर आपको अपने मोबाइल स्क्रीन के बाईं और थ्री डॉट दिखाई देगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है ।
- थ्री डॉट पर क्लिक करने के पश्चात अब आपको यहां सबसे पहले अपने जिले का चयन करना है, जिले का चयन करने के पश्चात अपने Circle का चयन करे अब अपने हल्का का नाम , मौजा का चयन करें ।
- अब आपके सामने आपके जमीन का भू-नक्शा खुलकर आ जाएगा।
- अगर आप चाहें तो इस भू-नक्शा को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते है।
झारभूमि पोर्टल पर खसरा का सम्पूर्ण विवरण कैसे देखें ?
वे सभी उम्मीदवार जो झारखण्ड राज्य के निवासी है और अपने जमीन के खसरा का सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते है वे झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई झारभूमि पोर्टल पर जाकर अपने खसरा का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं ।
हमने आपको झारखण्ड खसरा का संपूर्ण विवरण चेक करने की प्रक्रिया को कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताने जा रहें है अगर आप भी अपने खसरा का संपूर्ण विवरण चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताएं गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने खसरा का संपूर्ण विवरण आसानी से चेक कर सकते हैं ।
- झारखंड खसरा का सम्पूर्ण विवरण देखने के लिए सबसे पहले आपको झारभूमि पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in पर जाना है ।
- अब आपके सामने झारभूमि झारखंड के ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।
- होमपेज में आपको खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- अब नये पेज में आपके सामने झारखण्ड राज्य का Map खुलकर आ जाएगा इसमे आपको अपने जिले का करना है।
- जिले का चयन करने के पश्चात अब आपके सामने अंचल का मैप खुलकर आ जाएगा जिसमें से आपको अपने अंचल को Select करना है।
- अब आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है –
- इस फार्म में आपको सबसे पहले ड्राप डाउन लिस्ट में हल्का नाम का चयन करना है अलका नाम का चयन करने के पश्चात अब आपको मौजा नाम को Select करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने खसरा का विवरण देखने के लिए कई सारे विकल्प – रैयत नाम से खोजें, प्लाट नंबर से खोजें, खाता नंबर से खोजें, समस्त पंजी – २ को नाम के अनुसार देखें आदि विकल्प दिखाई देगा इनमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करें।
- अगर आप रैयत नाम के जरिए खसरा का विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो रेयत नाम से खोजे के विकल्प पर क्लिक करके रेयत का नाम दर्ज करें और दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करने के पश्चात Search के बटन पर क्लिक करें ।
- इसी प्रकार यदि आप प्लॉट नंबर के जरिए अपने खसरा का संपूर्ण विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो प्लॉट नंबर से खोजे के विकल्प पर क्लिक करके अपना प्लॉट नंबर दर्ज करें , दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करें ।
- लेकिन यदि आप अपने खसरा का संपूर्ण विवरण नाम अनुसार प्राप्त करना चाहते हैं तो तो समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के विकल्प पर क्लिक करें, दिया हुआ कैप्चा कोड को दर्ज करें और Search के बटन पर क्लिक करें
- Search के बटन पर करते ही आपकी स्क्रीन पर खसरा का संपूर्ण विवरण खुलकर आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप झारभूमि पोर्टल पर अपने खसरा का संपूर्ण विवरण आसानी से निकाल सकते हैं ।
- अगर आप अपने खसरा के विवरण का प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो आप इस पेज में ऊपर दिए हुए Print के बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट आसानी से निकाल सकते है।
Jharbhoomi Jharkhand Mobile App Download ?
झारखंड सरकार ने भूमि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए पोर्टल के साथ-साथ झारभूमि नाम से एक मोबाइल भी लॉन्च किया है इस मोबाइल ऐप पर झारखंड भू नक्शा एवं भूमि रिकॉर्ड से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध है अगर आप झारखंड राज्य के निवासी है तो इस मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने भूमि रिकॉर्ड एवं भू नक्शा की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
लेकिन इस ऐप के जरिए झारखंड भू नक्शा एवं भूमि रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा यहाँ हम आपको Jharbhoomi Mobile App Download करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं ।
Jharbhoomi mobile app download Process –
- Jharbhoomi Mobile App Download करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाना होगा।
- प्ले स्टोर ओपन होने के पश्चात अब आपको इसी पेज में ऊपर दिए गए सर्च बार में Jharbhoomi Mobile App टाइप करके सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने कई सारे App की लिस्ट खुलकर आ जाएगी इसमें से आपको Official Jharbhoomi App के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आपके सामने एप nstall करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- अब कुछ ही समय प्रश्चात आपके मोबाइल फोन पर Jharbhoomi mobile app डाउनलोड हो जाएगी।
- इस प्रकार से आप Jharbhoomi Mobile App Download आसानी से कर सकते हैं ।
Download App :- Click Here
Related Article :-
झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन