निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा मणिपुर में है?

Nimnalikhit mein se kaun sa darra Manipur mein hai

निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा मणिपुर में है? (Nimnalikhit mein se kaun sa darra Manipur mein hai)

  1. पीर पंजाल दर्रा
  2. तुजू दर्रा
  3. शिंकुला दर्रा
  4. जैलेप ला दर्रा

Correct Answer : Option (2) तुजू दर्रा

उत्तर :- भारत के मणिपुर राज्य में तुजू दर्रा स्थित है यह मणिपुर राज्य का एकमात्र दर्रा है ।

Additional information

  • तुजु दर्रा भारत के मणिपुर राज्य के दक्षिण-पूर्व में म्यांमार की सीमा पर स्थित भारत का एक प्रमुख दर्रा है। इस दर्रे से होकर म्यांमार के लिए मार्ग जाता है।
  • तुजू दर्रा मणिपुर राज्य का एकमात्र दर्रा है क्योंकि इसके अलावा मणिपुर में और कोई भी दर्रा नहीं है
  • मणिपुर राज्य में स्थित यह तुजू दर्रा भारत को म्यांमार से जोड़ता है ।

संबंधित प्रश्न :-

भारत में सभी प्रमुख दर्रों की सूची

नाथुला दर्रा कहां स्थित है?

लिपुलेख दर्रा कहां स्थित है?

जोजिला दर्रा कहां स्थित है?

बनिहाल दर्रा कहां स्थित है?

क्या जानते हैं भारत का सबसे बड़ा दर्रा कौन सा है?

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है तथा यह किस भारतीय राज्य में स्थित है?

भारत का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है तथा किस राज्य में स्थित है ?

भारत का तीसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है?

Leave a Comment