MP Online Portal क्या है | एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

mponline.gov.in मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन सेवा पोर्टल है जिसे MP Online Limited द्वारा संचालित किया जाता है मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया था मध्य प्रदेश सरकार इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी सेवाओं को राज्य के नागरिकों तक पहुंचाता है ।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत वर्ष 2006 में की गई थी और तब से मध्य प्रदेश सरकार इस पोर्टल की सेवाओं को राज्य के लोगों तक पहुंचा रही है हालांकि प्रारंभ में इतना विस्तारित उतना अधिक नहीं था लेकिन वर्ष 2014 में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू होने के बाद इस पोर्टल का विस्तार तेजी से हुआ और वर्तमान समय में राज्य के हर एक क्षेत्र में इस पोर्टल की सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं ।

MP Online Portal मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जो सूचना और प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए पूरे राज्य में सार्वजनिक सेवाओं का वितरण ऑनलाइन माध्यम से करता है राज्य में सार्वजनिक सेवाओं के वितरण की दक्षता और प्रभावशीलता को मजबूत करने में MP Online Portal का महत्वपूर्ण योगदान है ।

हमने इस आर्टिकल में MP Online Portal से जुड़ी सभी जानकारी जैसे एमपी ऑनलाइन पोर्टल क्या है, एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, एमपी ऑनलाइन किओस्क हेतु आवेदन कैसे करें आदि सभी जानकारी को साझा किया है ।

MP Online क्या है ?

आज के इस डिजिटल दौर में संपूर्ण भारत डिजिटल की और जा रहा है भारत सरकार ने देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ाने के लिए डिजिटल इंडिया पहल को शुरू किया मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तर्ज पर अपनी कई सारी कार्यप्रणालियों को ऑनलाइन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के MP Online Limited ने TCS की सहायता MP Online नाम से एक ऑनलाइन वेब पोर्टल लॉन्च किया है ।

MP Online मुख्य रूप से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन सेवा पोर्टल है इस ऑनलाइन सेवा पोर्टल के तहत मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक कई सारी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं ।

MP Online मध्य प्रदेश सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है जो विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक वेब पोर्टल के माध्यम से प्रदान करता है, विभिन्न सेवाएं जैसे सरकारी नौकरी, परिणाम, एडमिट कार्ड, परामर्श और विभिन्न नागरिक सेवाएं MPOnline पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाती हैं। MP Online पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ई-गवर्नेंस को प्राथमिकता देना है ।

MP Shiksha Portal Registration ( एमपी शिक्षा पोर्टल )

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान

एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें (MP Online Citizen Registration) ?

दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप इस पोर्टल पर लॉगिन करके आप मध्य प्रदेश सरकार की बहुत सारी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं जैसे कि आधार पत्र डाउनलोड और प्रिंट, बीमा से संबंधित सेवाएं, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन , पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं अपने बिल का भुगतान और इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पोर्टल के तहत मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं । लेकिन एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको है एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है ।

दोस्तों एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है । रजिस्ट्रेशन करने के लिए सिर्फ आपको हमारे द्वारा बताए हुए Proccess को Step by Step फॉलो करना है ।

MP Online Portal पर Registration के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।

वेबसाइट के होमपेज में बने Navigation Menu ( थ्री डॉट ) पर क्लिक करें ।

अब आपको इसमें कियोस्क/नागरिक हेतु के विकल्प पर क्लिक करना है ।

अब आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे इसमें आपको नागरिक हेतु पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने MP Online New User Registration Form ओपन हो जाएगा ।

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने अनुसार अपना एक यूजर आईडी दर्ज करें उसके बाद पासवर्ड दर्ज करें पुनः पासवर्ड की पुष्टि करें उसके पश्चात अपना Email ID दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और दिए हुए कैप्चा कोड को भरे इसके बाद Create Account पर क्लिक करें ।

अब आपके द्वारा दिए हुए ईमेल आईडी के जरिए ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा ।

ओटीपी वेरीफाई होने के पश्चात आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाएंगे ।

महत्वपूर्ण सूचना :- ध्यान रहे एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो Username और Password दर्ज किया था उसे नोट अवश्य कर ले क्योंकि इसी यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं ।

MP Online Portal Login 2023 (एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें )

दोस्तों अगर आपने एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और आपको रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त हो चुकी है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आप अपनी आईडी के जरिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी आईडी के जरिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल लॉगइन करना होगा आप किस प्रकार से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं –

एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/portal/ पर जाना होगा ।

2. अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज को ओपन हो जाएगा होमपेज में सबसे ऊपर आपके स्क्रीन के दाईं और लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।

3. अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा इसमें पने उपयोगकर्ता के प्रकार का चयन करें, अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें उसके प्रश्चात दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

इस प्रकार आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।

MP Online Portal पर नागरिकों को दी जाने वाली सेवाएं

एमपी ऑनलाइन पोर्टल मुख्य रूप से राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जिनकी पूरी लिस्ट हम नीचे आपको प्रदान कर रहे हैं ।

  1. अपना सीएससी
  2. आरक्षण से जुड़ी सेवा
  3. आवेदन
  4. ई विज्ञापन
  5. ऑनलाइन भर्ती
  6. काउंसलिंग
  7. धर्मार्थ सेवाएं
  8. प्रमाण पत्र से जुड़ी सेवाएं
  9. बिल भुगतान
  10. विश्वविद्यालय
  11. चार्टेर्ड बस के ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि

एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कुछ प्रमुख सेवाएं

ऊपर दिए गए सेवाओं के अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर कुछ मुख्य सेवाएं उपलब्ध है –

  1. एमपी आनलाइन पोर्टल के जरिए आप एमपी टाइगर के लिए डोनेशन भी दे सकते हैं ।
  2. राज्य के नागरिक राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश हेतु ऑनलाइन टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं ।
  3. ईको टुरिज्म के तहत जंगल केंप हेतु टिकट बुकिंग की सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध है ।
  4. इस पोर्टल पर आप प्रवेश एवं भर्ती परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
  5. इस पोर्टल पर ऑनलाइन स्कूल मेनेजमेंट सिस्टम वह इंस्टीट्यूट स्टूडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध है ।

इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर दी जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें Click Here

MP Online KIOSK क्या है ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के MP Online Limited ने Tata Consultancy Services(TCS) के साथ मिलकर एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है । मध्य प्रदेश सरकार इस पोर्टल की सुविधाओं को राज्य के सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए MP Online KIOSK का चुनाव किया है मध्यप्रदेश सरकार राज्य के सभी 51 जिलों की 350 से अधिक तहसीलों में 28000 से अधिक Kiosk के माध्यम से एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सभी सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा है अगर हम साधारण शब्दों में कहें तो यह एक प्रकार से ग्राहक सेवा केंद्र (CSC POINT) की तरह ही काम करता है ।

संपूर्ण राज्य में एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा को और भी अधिक सुगम बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने “MP Online KIOSK” के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है ताकि ऑनलाइन KIOSK एजेंट के जरिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सेवाओं को राज्य के सभी नागरिकों तक पहुंचाया जा सके ।

अगर आप भी MP Online KIOSK के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अपना खुद का “MP Online Kiosk” शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको MP Online Portal पर जाकर KIOSK ID के लिए आवेदन करना होगा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हम नीचे आपको जानकारी देने वाले हैं । आवेदन के बाद आपके सभी विवरणों का सत्यापन होने के पश्चात आपको “KIOSK ID” प्रदान किया जाएगा इस आईडी के जरिए आप एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपना खुद का रोजगार शुरु कर सकते हैं ।

MP Online KIOSK का उद्देश्य

MP Online KIOSK का मुख्य उद्देश्य एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सेवाओं को राज्य के सभी नागरिकों तक पहुंचाना एवं राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है MP online KIOSK के जरिए राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं वह KIOSK ID के लिए आवेदन कर एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचा सकता है और अपना खुद का रोजगार शुरू करके अपने जीवन का निर्वाह कर सकता है ।

MP Online KIOSK के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और MP Online KIOSK के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई है ।

  1. Aadhar card
  2. Pan Card
  3. Residential Certificate
  4. Photograph

MP Online Kiosk 2023 Eligibility

अगर आप मध्यप्रदेश राज्य के नागरिक हैं और यदि आप MP Online Portal के तहत MP Online KIOSK ID बनाकर अपने जरिए लोगों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कियोस्क आईडी बनाने हेतु आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ जरूरी पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप कियोस्क आईडी प्राप्त करने के पात्र होंगे अन्यथा नहीं तो चलिए जानते हैं कियोस्क आईडी बनाने हेतु जरूरी पात्रता क्या है ।

  • मध्य प्रदेश राज्य के जो भी योग्य नागरिक MP Online KIOSK ID हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए ।
  • किओस्क आईडी हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए ।
  • किओस्क आईडी प्राप्त करने हेतु आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है ।
  • Kiosk ID हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास एक दुकान/साइबर कैफे होना चाहिए साथ ही आवेदक के पास कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और बायोमेट्रिक डिवाईस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है ।

MP Online KIOSK Apply Online

Kiosk के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति mponline.gov.in वेबसाइट पर जाकर किओस्क बनने के लिए आवेदन कर सकता है आवेदन करने के लिए आप भी नीचे दिए गए सभी चरणों को फॉलो कर सकते हैं:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको मेन मेंन्यू में “कियोस्क/नागरिक हेतु” का एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपको बहुत बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप “कियोस्क हेतु आवेदन” लिंक पर क्लिक करें
  • अगले पेज में आपको Kiosk से संबंधित कुछ जानकारी दिखाई देगी आप उसे पढ़कर Next बटन पर क्लिक करें
  • अब Next करने पर अगले पेज में आपको बताया जाएगा अगर आप kiosk स्थापित करना चाहते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक को ₹1000 शुल्क देना होगा और शहरी क्षेत्र के आवेदक को ₹3000 शुल्क देना होगा और स्टांप की बारे में भी बताया जाएगा जो कि हमने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है
  • mp online के सभी दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद आपके सामने एक बॉक्स आ जाएगा जिस पर चेक मार्क लगा कर आपको वेरीफाई कर लेना है
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियां आपको भर देनी है ।
  • आवेदन को सफलतापूर्वक भर देने के बाद आपको उसे सबमिट कर देना है इसी तरह सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप एक kiosk स्थापित कर सकते हैं

MP Online KIOSK ID हेतु पंजीयन शुल्क

मध्य प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक MP Online KIOSK ID बनाना चाहते है उनको हम बताना चाहेंगे कि एमपी ऑनलाइन किओस्क आईडी बनाने हेतु उन्हें एमपी सरकार द्वारा कियोस्क आईडी के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होता है ।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क आईडी बनाने हेतु सबसे पहले आपको MP Online Portal पर जाकर पर किओस्क आईडी हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होता है ।

अगर आप शहरी क्षेत्र के नागरिक से तो आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 3000 /- रु. (कर अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हैं तो आपको एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु 1000/- रु. (कर अतिरिक्त) रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होता है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त ई-स्टांप के रूप में आपको ₹500 का अतिरिक्त भुगतान करना होगा ।

नोट :- उम्मीदवार ध्यान दें एमपी ऑनलाइन किओस्क के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान आप एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही कर सकते हैं ।

MP Online KIOSK Important Information

एमपी ऑनलाइन पोर्टल के तहत जो भी कियोस्क आईडी बनाना चाहता है अथवा जिन्होंने भी अपना किओस्क आईडी बनाया है उनके लिए कुछ बातें ध्यान रखने योग्य है –

  1. MP Online Portal के तहत KIOSK ID प्राप्त करने वाले प्रत्येक कियोस्क संचालक को हर महीने कम से कम 200 Transaction करना अनिवार्य है।
  2. एमपी ऑनलाइन पोर्टल के तहत राज्य के जो भी इच्छुक आवेदक अपना कियोस्क स्थापित करना चाहते हैं उन्हें 500 रुपये मूल्य के ई-स्टाम्प के तहत एमपी ऑनलाइन लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट करना होता है ।

FAQ Related to MP Online Portal

MP Online क्या है ?

MP Online मध्य प्रदेश सरकार की एक Official Website है जिसके जरिए राज्य के नागरिक विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

MP Online की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?

https://www.mponline.gov.in एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट है ।

MP Online kiosk क्या है ?

MP Online KIOSK मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP Online Portal के तहत शुरू किया गया एक ई-गवर्नेंस उद्यम है । मध्यप्रदेश राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए MP Online Kiosk एक महत्वपूर्ण पहल है राज्य के जो भी शिक्षित बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वे MP Online KIOSK ID के जरिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा लोगों तक पहुंचा सकते हैं अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

एमपी ऑनलाइन पर Citizen Registration केसे करें ?

एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर MP Online Citizen Registration फॉर्म को भरकर इसे सबमिट करना होगा । एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में ऊपर जानकारी दी गई ।

एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर कौन-कौन पंजीकरण कर सकता है ?

मध्य प्रदेश राज्य के सभी नगर इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

Related Article

Jharkhand e kalyan Scholorship 2023 online apply

एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक

राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल

अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल

SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया

Leave a Comment