MP Shiksha Portal eKYC 2023 कैसे करें | एमपी शिक्षा पोर्टल पर eKYC करें आसानी से

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और राज्य के विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने MP Shiksha Portal को लॉन्च किया है और वर्तमान समय में इस पोर्टल के तहत राज्य के सभी छात्र छात्राओं का ईकेवाईसी किया जा रहा है ।

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एमपी शिक्षा पोर्टल पर आधार eKYC को अनिवार्य कर दिया है मध्यप्रदेश राज्य के शिक्षा विभाग ने 16 दिसंबर 2022 को कक्षा 9 से 12 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के eKYC से संबंधित एक नोटिस भी जारी किया है जिसके तहत राज्य के सभी विद्यार्थियों का ईकेवाईसी 5 जनवरी 2023 तक करवाना अनिवार्य है ।

इस नोटिस में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य के कक्षा 9 से 12 वीं के सभी छात्र जिन्होंने अपना ईकेवाईसी अभी तक नहीं करवाया है उन सभी छात्र-छात्राओं का आधार eKYC OTP के साथ ही बायोमेट्रिक से किए जाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जिसका यूजर मैन्यूअल समस्त संभागीय संयुक्त संचालक / समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को ई – मेल के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है ।

2 बी.आर.सी कार्यालयों में E – kyc हेतु बायोमेट्रिक मशीने उपलब्ध है उनका उपयोग समीपस्थ शालाओं के विद्यार्थियों हेतु किया जा सकता है साथ ही जिन शालाओं में कम्प्यूटर , इंटरनेट उपलब्ध है उन शालाओं में बायोमेट्रिक डिवाइस कय कर e – kyc का कार्य शालावार केम्प आयोजित कर कार्य पूर्ण कराया जाए डिवाइस की जानकारी user manual में उपलब्ध है ।

3. विद्यार्थियों के e – kyc किए जाने के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थी का आधार उनके बैंक खाते से लिंक हो अन्यथा विद्यार्थियों के e – kyc होने के उपरान्त भी उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा ।

अतः कक्षा 9 से 12 के सभी विद्यार्थियों का eKYC पूर्ण किया जाए एवं सभी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति की स्वीकृति दिनांक 05.01.23 तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें ।

निर्धारित समय सीमा के उपरान्त शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों के e – kyc एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की सुविधा बंद हो जाएगी ।

अतः राज्य के सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि राज्य के सभी विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में अपना eKYC अवश्य पूरा कर ले ।

अगर‌ आप मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए इस नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से आप इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं ।

Download Notice :- Click Here

MP Shiksha Portal Overview

आर्टिकलMP Shiksha Portal 2.0
पोर्टल का नामएमपी शिक्षा पोर्टल
संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
लॉन्च किया गयामध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी छात्र
पोर्टल का उद्देश्यराज्य की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://shikshaportal.mp.gov.in

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल

MP Shiksha Portal eKYC कैसे करें –

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को संसाधित करने के लिए वर्ष 2022 -23 के सभी विद्यार्थियों के लिए eKYC अनिवार्य कर दिया है कक्षा 9 से 12 वीं के सभी छात्रों को अपना eKYC करवाना होगा ।

यह eKYC राज्य के सभी छात्रों को एमपी शिक्षा पोर्टल पर जाकर करना होगा वे सभी छात्र जिनके पास शिक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए अपनी वैध लॉगिन आईडी है व सभी अपना eKYC एमपी शिक्षा पोर्टल पर जाकर कर आसानी से कर सकते हैं ।

मध्य प्रदेश राज्य के वे सभी छात्र जो अपना eKYC करवाना चाहते हैं वह नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपना ईकेवाईसी आसानी से कर सकते हैं ।

1. एमपी शिक्षा पोर्टल के तहत अपना ई केवाईसी करने के लिए एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें https://shikshaportal.mp.gov.in/public/ekyc/verifymobilebeforekyc.aspx

2. आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा ।

MP Shiksha Portal 2.0

3. यहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना है अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और दिया हुए Captcha Code को दर्ज करने के प्रश्चात OTP प्राप्त करें पर क्लिक करें ।

4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को दर्ज करें और Submit OTP पर क्लिक करें ।

5. अब नये पेज में आपको Student Samagra ID को दर्ज करना है अपना समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चा कोड को भरने के प्रश्चात विद्यार्थी की जानकारी देखें पर क्लिक करें ।

6. अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा जिसमें समग्र आईडी में दर्ज विधार्थी की जानकारी आ जाएगी इसी पेज में आपको नीचे eKYC करें का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें ।

7. अब नये पेज में आपको eKYC करने के लिए दो विकल्प दिखाई देगा पहला OTP द्वारा eKYC करें और दूसरा eKYC throw Biometric

8. अगर आपके पास बायोमैट्रिक डिवाइस है तो आप Biometric के जरिए भी अपना eKYC कर सकते हैं अथवा अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें OTP द्वारा eKYC करें पर क्लिक करें ।

9. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को दर्ज करें और Validate OTP पर क्लिक करें ।

नोट :- अपने ओटीपी को वैलिडेट करने से पहले ऊपर दिए हुए चेक बुक को अवश्य टिक ✅ कर लें ।

10. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके आधार और समग्र डेटा की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी साथ ही आपके दोनों प्रोफ़ाइल की डेटा के मिलान का % भी प्रदर्शित किया जाएगा ।

11. अब आपकी स्क्रीन पर Your eKYC has been Successfully Completed का मैसेज आ जाएगा ।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना eKYC आसानी से कर सकते हैं लेकिन अगर फिर भी आपको अपना ईकेवाईसी करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं ।

नोट :- अगर आप अपना आधार eKYC शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से नहीं कर पा रहे हैं तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपने शाला के माध्यम से भी अपना eKYC कर सकते हैं ।

MP Shiksha Portal eKYC Important Links

Official WebsiteClick Here
MP Shiksha Portal ContactClick Here
MP Shiksha Portal Aadhar eKYCClick Here
HomepageClick Here

मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल से जुड़ी कुछ अतिरिक्त जानकारी

मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल लॉगिन ( MP Shiksha Portal Login Shikshaportal.mp.gov.in )

  • एमपी शिक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज में आपको Right Corner में Guest User के सामने Login के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिसके पश्चात आपको अपना Username और Password दर्ज करना है Usernameऔर Password दर्ज करने के पश्चात अब आपको दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करना है और Login के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार आप एमपी शिक्षा पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं ।

नोट – इस शिक्षा पोर्टल पर केवल शिक्षण संस्थाओं के अध्यापक ही लॉगिन कर सकते हैं क्योंकि इस शिक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए केवल शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों को ही Username और Password दिया गया है।

Samagra Shiksha Portal Student mapping

शिक्षा पोर्टल पर लॉगइन करने के पश्चात आप Student mapping भी चेक कर सकते है स्टूडेंट मैपिंग केवल स्कूल के शिक्षकों द्वारा ही पोर्टल पर अपलोड की जाती है।

Student mapping Upload करने के लिए सम्बंधित अध्यापकों को Username और Password प्रदान की गयी है जिसकी सहायता से वे इस शिक्षा पोर्टल पर Login करके Student Information अपलोड कर सकते हैं।

  • स्टूडेंट मैपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है
  • आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा होम पेज में आपको ऊपर Guest User का विकल्प दिखाई देगा, उसके बगल में आपको एक एरो ➡️ दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपना Username और Password को दर्ज करना है जिसके पश्चात आपको दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करना है चाचा को टच करने के पश्चात Login के बटन पर क्लिक करें ।
  • बस आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आयेगा, इस पेज पर आपको Main Menu के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • नये पेज में आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको Admission Management के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नए पेज पर Admission Mgmt. टैब में आपको New Admission पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आयेगा, इस फॉर्म में पुछे गए सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Show Student Details के बटन पर क्लिक करे।
  • अब नए पेज पर विद्यार्थी से जुडी जानकारी दर्ज करनी है जैसे शिक्षा स्तर वर्ष, छात्र का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, श्रेणी, DISE कोड आदि, इतना करने के बाद Show School Detail के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहा आपको न्यू स्कूल में उस कक्षा का चयन करना है जिस कक्षा में छात्र की मैपिंग करनी है। न्यू क्लास, लास्ट क्लास में प्रतिशत, रजिस्ट्रेशन क्रमांक दर्ज करें।
  • अब कैप्चा कोड दर्ज करना है और Admit Student in the School के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कर सकते हैं।

    MP Siksha Portal Contact Details

    यदि आपको मध्यप्रदेश शिक्षा पोर्टल से जुड़े किसी प्रकार की समस्या है तो आप मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं ।

    आपकी सुविधा के लिए हमने मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग से संपर्क करने के लिए Direct Link Provide किया है जिस पर क्लिक करके आप मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग से आसानी से संपर्क कर सकते हैं ।

    एमपी शिक्षा पोर्टल संपर्क टीम Contact – Click Here

    जिला एवं विकासखंड स्तरीय संपर्क टीम Contact Click Here

    FAQ Related to MP Shiksha Portal

    एमपी शिक्षा पोर्टल पर eKYC की अंतिम तिथि ‌‌‌क्या है ?

    एमपी शिक्षा पोर्टल पर आधार eKYC की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2023 निर्धारित किया गया है ।

    क्या है MP Shiksha Portal ?

    एमपी शिक्षा पोर्टल मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया शिक्षा पोर्टल है मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने तथा राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया है सरकार द्वारा इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को डिजिटलाइज करना है ।

    एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

    shikshaportal.mp.gov.in एमपी शिक्षा पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट है ।

    महत्वपूर्ण अपडेट

    राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारी प्रापत करें आसानी से

    एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक

    राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल

    अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल

    SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया

    Leave a Comment