Paymanager Portal Rajasthan Salary Slip @paymanagerddo.rajasthan.gov.in | राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल 2022

Paymanager Kya Hai

Paymanager राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया एक सेवा पोर्टल है जो एक प्रकार से Salary Slip तैयार करने की सॉफ्टवेयर प्रणाली भी है जो राज्य के कर्मचारियों को Salary Slip, DA Arrear, Bonus, Banking, Arrear and Leave Encashment Bill की Details प्रदान करता है।  यह पोर्टल मुख्य रूप से राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए है जो राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए साझा और एकीकृत मंच प्रदान करता है। यह सॉफ्टवेयर न केवल वेतन बिल तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है बल्कि DA Arrear, Bonus, Arrear और छुट्टी नकदीकरण बिल तैयार करने की भी सुविधा प्रदान करता है अगर आप राजस्थान राज्य के एक सरकारी कर्मचारी है तो यह पोर्टल आपके लिए काफी उपयोगी है ।

Paymanager Portal Rajasthan के उद्देश्य –

Paymanager Portal को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाना है ताकि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप और वेतन का विवरण आसानी से प्राप्त कर सके और वे घर बैठे अपने वेतन की जानकारी प्राप्त कर सकते इस पोर्टल को बनाने का एक और उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों से जुड़े सभी दस्तावेजों को पेपरलेस बनाना भी है ताकि सरकारी कर्मचारियों के दस्तावेजों में होने वाले अनावश्यक खर्च को भी कम किया जा सके ।

Rajasthan Paymanager portal के लाभ

यदि आप राजस्थान राज्य के एक सरकारी कर्मचारी है तो आपको राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी अवश्य होना चाहिए साथ ही आपको यह भी जानकारी होना चाहिए कि इस पोर्टल के तहत आप कौन से लाभ प्राप्त कर सकते हैं आपके मन में कभी ना कभी तो यह सवाल जरूर आया होगा राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को बहुत सोच समझकर लांच किया है इसके पीछे कुछ ना कुछ तो फायदा जरूर होगा तभी तो सरकार ने इस पोर्टल को लॉन्च किया है ।

राजस्थान पेमेनेजर पोर्टल के निम्नलिखित लाभ है –

  • इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के कर्मचारियों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है ।
  • इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पोर्टल के तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप कहीं से भी देख व प्रिंट कर सकते हैं ।
  • राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपना पेंशन , टैक्स की कटौती , दैनिक भत्ता आदि इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से देख सकते है।
  • इस पोर्टल के तहत राज्य के कर्मचारी अपना Hod registration व Bank Registration भी आसानी से कर सकते है।

Rajasthan Paymanager Portal Login ?

ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने के लिए आपको पहले Pri Paymanager Login करना होगा। आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां पंजीकरण के लिए चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका दी गई है। यदि आप सभी चरणों का पालन करते हैं तो आप आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पेमास्टर की आधिकारिक वेबसाइट ( Https://Paymanager.Raj.Nic.In/ ) पर लॉग इन करें।
  • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन का विकल्प मिलेगा।
  • ऊपर दिए गए रिक्त स्थान में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें। यदि आपने कैप्चा कोड भर दिया है तो सबमिट बटन दबाएं।
  • उसके बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो गए हैं।

Paymanager Portal Rajasthan Salary Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया –

Paymanager Portal के द्वारा यदि आप अपने Salary Slip को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना सैलरी स्लिप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पेमैनेजर की ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है ।https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/
  • Official Website पर जाने के पश्चात अपने Username और Password के जरिए लॉगिन कर लें ।
  • अब आपको “Employee Corner” पर क्लिक करना है जिसके बाद Employee Report पर “Pay Slip” पर क्लिक करे ।
  • अब आप यहां मांगी गई जानकारी जैसे – Month, Year, Financial Year आदि ।को भरकर सबमिट कर दे ।
  • आपकी सैलरी स्लिप निकलकर आ जाएगी आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

Paymanager New User Login ( पेमैनेजर में नये यूजर पहली बार लॉगिन कैसे करें )

Paymanager Portal पर लॉगिन करने के प्रकार –

राजस्थान Paymanager पोर्टल पर कई प्रकार के कार्यों के लिए लॉगिन किया जा सकता है जो निम्नलिखित हैं –

  1. DDO Login
  2. Employee Login
  3. Digital Login
  4. Department Login
  5. Sub DDO Login
  6. HOD/Sub HOD Login

1. DDO Login : इस लॉगिन प्रक्रिया का उपयोग बिल भुगतान और बकाया बिल आदि के किया जाता है।

2. Employee Login : Employee Login सिर्फ राजस्थान के सरकारी कर्मचारी द्वारा किया जाता है जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपना सैलरी स्लिप ,वेतन विवरण आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं ।

4. Department Login: डिपार्टमेंट लॉगइन मुख्य रूप से राजस्थान के सरकारी विभाग द्वारा किया जाता है ताकि राज्य के सरकारी विभाग के कार्यों का देख रेख किया जा सके ।

पे मैनेजर पोर्टल का पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?

अगर आप राजस्थान राज्य के एक सरकारी कर्मचारी है और अपना Paymanager Portal के Login I’d का पासवर्ड भूल गए है और इसके चलते परेशान हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपना पासवर्ड दोबारा रिसेट करने के लिए Request कर सकते हैं नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Paymanager Password को आसानी से Reset कर सकते हैं ।

1.पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस लिंक https://paymanager.rajasthan.gov.in/Webpages/ForgotPassword.aspx पर क्लिक करें ।

2. आपके सामने रिसेट पासवर्ड का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको employee ID, bank account number, Date of Birth और Mobile Number दर्ज करना है ।

3. सभी जानकारी दर्ज करने के प्रश्चात ” Submit Details ” पर क्लिक करें ।

4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ओटीपी दर्ज करें और इसे सत्यापित करें ।

5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपना नया पासवर्ड Set कर सकते हैं ।

Paymanager पोर्टल पर HOD रजिस्ट्रेशन करने प्रक्रिया ( Paymanager HOD Registration Proccess 2022 )

यदि आप पेमैनेजर पोर्टल पर HOD रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पेमैनेजर पोर्टल पर HOD Registration आसानी से कर सकते हैं क्योंकि हमने नीचे HOD Registration करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है ।

  • सबसे पहले आपको पेमैनेजर की ऑफिसियल वेबसाइट paymanager.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • होम पेज में आपको HOD Registration का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने HOD Registration Form Open हो जाएगा ।
  • इस फॉर्म में दो Section है पहला Account Details और दूसरा Personal Details
  • सबसे पहले Account Details में आपको Select Department में अपने विभाग का चयन करना है ।
  • इसके बाद आपको अपना IFMS Username और IFMS Password दर्ज करके Verify Login (IFMS) के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • अब Personal Details में आपको अपना Employee Id/Nicuid में से किसी एक का चयन करके अपना Employee Id/Nicuid, PayManager और IFMS नंबर, Email I’d और मोबाइल नंबर को दर्ज करना है 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के प्रश्चात आपको Please Check for DSC Certificate के विकल्प पर क्लिक करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • अब सत्यापन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को बॉक्स में दर्ज करें ।
  • OTP verify होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • इस तरह आपके HOD Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

Note – PayManager पर HOD Registration के लिए ActiveX को Download और Install करें ।

PayManager GA55 Employee Details ( Paymanager GA 55 डाउनलोड प्रक्रिया )

राजस्थान पेमैनेजर पोर्टल पर GA 55 Employee Details देखना और इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैयदि आप भी GA55 Employee डिटेल्स देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले Paymanager की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ।
  • होमपेज में आपको DDO / Employee Login का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब अपना Username और Password दर्ज करके दिए हुए कैप्चा कोड को भरे लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपका Employee Corner पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको Employee Corner में क्लिक करें यहां आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Employee Report पर क्लिक करना है ।
  • Employee Report पर क्लिक करते हैं आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको GA 55 Employee Details पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने GA 55 Employee Report का पेज ओपन होगा इसमें आपको वर्ष का चयन करना है जिस वर्ष का आप एम्पलाई डीटेल्स निकालना चाहते हैं अब आपको अपना नाम लिखना है । कर्मचारी का नाम लिखने के पश्चात आपको Estimated अथवा non estimated दोनों में से किसी एक को चुनना है ।
  • अब आपको PDF Format या Excel Format दोनों में से किसी एक का चयन करना है यदि आप पीडीएफ फॉर्मेट में अपना GA 55 Employee Details डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीडीएफ फॉर्मेट पर क्लिक करें आपके फोन या लैपटॉप में GA 55 Employee फाइल डाउनलोड हो जाएगा ।
  • इस प्रकार कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके Rajasthan Paymanager GA 55 Employee Details देख व डाउनलोड कर सकते हैं ।

पेमैनेजर SI पॉलिसी नंबर अपडेट कैसे करे ( How to Change SI Policy Number in Paymanager )

यदि आप पेमैनेजर पर अपना SI पॉलिसी नंबर Change करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए हुए Steps को फॉलो करें इन Steps को Follow करके आप अपना SilI पॉलिसी नंबर और Login Details आसानी से अपडेट कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप पेमैनेजर की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप पर जाए और अपने लॉगइन आईडी और Password के जरिए Login कर लें।
  2. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Employee corner का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको ‘Master Data Request’ के ‘Update No Details Request’ लिंक पर क्लिक करना है ।
  3. आपके सामने कर्मचारी का Details आ जाएगा जिसमें आपको कर्मचारी का नाम,पैन नंबर, आधार संख्या, SI Policy No आदि Details दिखाई देगा।
  4. यहां आप Edit के बटन पर क्लिक करने के बाद और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें अब आपको ‘OTP Verify’ करना होगा ।
  5. अब आपको यहां एक File अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जिसमें आपको SI Policy नंबर के pdf फाइल को अपलोड करना होगा ।
  6. File Upload करने के प्रश्चात ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करे । इस प्रकार आप PayManager पर अपना SI Policy Number Change /Update कर सकते हैं

नोट – SI Policy No की PDF फाइल आपको sipfportal.rajasthan.gov.in वेबसाइट से प्राप्त करना होगा ।

Paymanager Department Contact Details

Customer Service0141 5111010, 0141 5111007
Complaint0141 2744402
Email[email protected]

PayManager Tollfree Number :- 0141 2744402

नोट – अगर आपको पेमैनेजर पोर्टल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं ।

पैमेनेजर मोबाइल ऐप डाउनलोड ( PayManager Mobile App )

राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने राज्य के कर्मचारियों को त्वरित रूप से सूचना उपलब्ध करने के लिए अपना आधिकारिक PayManager Employee Details App भी लांच किया है । यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के पश्चात एप्लीकेशन की मदद से राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारी अपना GA – 55 विवरण , Pay Slip Sl and GPF Deduction व personal details को आसानी से access कर सकते है ।

हमारे द्वारा बताए गए कुछ Simple Steps को फॉलो करके आप पैमेनेजर मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है एवं इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं ।

Step 1 – सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को ओपन करे ।

Step 2 – प्ले स्टोर ओपन होने के प्रश्चात आपको ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसपर क्लिक करे paymanager लिखे ।

Step 3 – अब आपके सामने एटलस की लिस्ट आ जाएगी आपको यहां पर राजस्थान सरकार के फाइनेंस विभाग द्वारा लॉन्च किए गये आधिकारिक एप्लीकेशन PayManager Employee Details की पहचान करना है

Step 4 – ऑफिशियल ऐप की पहचान करने के बाद उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल बटन को दबाएं कुछ समय पश्चात यह आपके मोबाइल फोन पर इंस्टाल हो जाएगा ।

Step 5 – एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के पश्चात इसे ओपन करें इस एप्लीकेशन में आपको जो भी Allow मांगा जाएगा उनको आपको Allow कर देना है ।

Step 6 – एप्लीकेशन ओपन होने के पश्चात अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Login कर ले । लॉग इन करने के पश्चात अब आप यहां पर GA – 55 विवरण , Pay Slip व personal details आदि को एक्सेस कर सकते हैं ।

Paymanager Portal Rajasthan Important Links

Official WebsiteClick Here
DDO/EmployeeLogin Here

FAQ Related to PayManager Employee Portal Rajasthan

पेमैनेजर ( Paymanager ) क्या है ?

पेमैनेजर राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया सरकारी सेवा पोर्टल है जिसके जरिए राज्य के सरकारी कर्मचारी अपना Salary Slip का विवरण प्राप्त कर सकते हैं ।

कर्मचारी की उपस्थिति पत्र कितने तारीख तक में भेजना अनिवार्य है?

Salary Auto Proccess के लिए कर्मचारी को अपना उपस्थिति पत्र /Salary Slip राज्य के कर्मचारी विभाग को प्रत्येक माह 8 तारीख तक भेजना अनिवार्य है ।

क्या Paymanager Portal का URL बदल गया है और अगर हां तो इसका नया यूआरएल क्या है ?

हाँ राजस्थान सरकार द्वारा Paymanager Portal URL को बदल दिया गया है और इसके ऑफिसियल पोर्टल को paymanager.raj.nic.in से paymanager.rajasthan.gov.in कर दिया गया है ।

Leave a Comment