प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया एवं इस योजना के लाभ
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने हेतु शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना के उद्देश्य, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी, प्रधानमंत्री इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लोन, इस योजना में आवेदन की पात्रता, प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज , प्रधानमंत्री रोजगार योजना मे आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवा रहे है यदि आप इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 की शुरुआत :-
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 की शुरुआत वर्ष 2018 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया था केंद्र सरकार द्वारा इस रोजगार योजना की शुरुआत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया था भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत देश की बढ़ती बेरोज़गारी को दूर करने के किया गया था
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 का उद्देश्य :-
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को अपना व्यापार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है इस योजना के तहत देश के युवाओं को सस्ते दर पर लोन दिया जाता हैदेश के अधिकांश युवा अपना स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या से मुक्त होना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसो की कमी के कारण वे अपना व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत सरकार का यही उद्देश्य है कि देश के युवा सस्ते दरों पर बैंको से लोन लेकर अपना अपना स्वयं का व्यवसाय यानि रोजगार शुरू कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सके।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 के लिए आवेदन कौन कर सकता है ?
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर देश के ऐसे बेरोज़गार युवा आवेदन कर सकते है जिनके परिवार की मासिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 40 ,000 रूपये तक है या उससे कम है इस योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार युवाओ को सरकार द्वारा 10 से 15 दिन का निशुल्क परिक्षण भी देगी ताकि वे स्वयं के व्यवसाय को स्वकुशल चला सके।
इस योजना का लक्ष्य देश के बेरोज़गार युवाओ को आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के सभी युवा – युवती आवेदन कर सकते हैं जबकि इस योजना में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला वर्ग और पिछड़े वर्ग (OBC) को आरक्षण दिया गया है।
पीएम रोजगार योजना 2022 के तहत आने वाले उद्योग –
यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए किसी प्रकार का उद्योग लगाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कुछ उद्योगों को शामिल किया गया है इन उद्योगों को शुरू करने के लिए आपको सरकार द्वारा प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत लोन मिल सकता है ये उद्योग निम्नलिखित है –
• खनिज आधारित उद्योग
• वनाधारित उद्योग
• कृषि आधारित और खाद्य उद्योग
• रसायन आधारित उद्योग
• इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा वाले उद्योग
• वस्त्र उद्योग। (खादी को छोड़कर)
• सेवा उद्योग
प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022 में आवेदन करने के लिए पात्रता –
• आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए लेकिन महिलाओं, एससी / एसटी, पूर्व सैनिकों और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए उनकी आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
• आवेदक के पास कम से कम 3 वर्षों का स्थायी निवासी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
• आवेदक ने पहले से किसी बैंक से लोन न लिया हो।
• आवेदक कम से कम 8वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
• आवेदक की पारिवारिक मासिक आय 40,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
• कम से कम 6 महीने के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापार संस्थान में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्राप्त होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
यदि आप पधानमंत्री रोजगार योजना 2021 में आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है –
आवेदक का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
आवेदक के द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय का विवरण
मोबाइल नंबर
एक पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 के तहत मिलने वाला लोन :-
यदि आप प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ऋण की सीमा निर्धारित की गई है इस योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में मिलने वाली अधिकतम लोन की राशि निम्नलिखित है –
• बिजनेस सेक्टर के लिए अधिकतम 1 लाख रूपये
• सर्विस सेक्टर के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये
• उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 2 लाख रूपये
इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि यदि दो या दो से अधिक लोग एक ही व्यवसाय में शामिल होते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
युवा रोजगार योजना 2022 की ब्याज दरें –
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को 10 % से 20 % की सब्सिडी प्रदान की जाती है इसके साथ ही इसमें सरकार द्वारा अलग लोन की राशि पर अलग-अलग ब्याज दरें निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 25,000 रुपए पर 12% ब्याज देना तथा इससे अधिक 1,00,000 रुपए तक 15.5% ब्याज देना होगा इस योजना में लोन की राशि के हिसाब से ब्याज दर निर्धारित की जाती है अलग-अलग राशि पर अलग-अलग ब्याज दरें निर्धारित है लोन की राशि के हिसाब से ब्याज की दरों में परिवर्तन हो सकता है।
प्रधानमंत्री रोज़गार योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे ?
यदि आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in/ पर जाना होगा अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के प्रश्चात आपके समाने होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज में आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना का आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
आवेदन फार्म को डाउनलोड करने के पश्चात आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि को ध्यान पूर्वक भरिए।
आवेदन फार्म को भरने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकालना होगा इसके बाद इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म और इसके साथ संलग्न सभी दस्तावेजों को बैंक में जमा करना होगा जिस बैंक से आप ऋण लेना चाहते हैं।
आपके द्वारा जमा आवेदन फार्म और सभी दस्तावेजों को बैंक द्वारा सत्यापित करने के बाद एक सप्ताह के अंदर बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे।
बैंक द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इस योजना के तहत आपको अपना कारोबार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन दे दिया जाएगा।
Download – Pradhanmantri rojgar yojana application form
प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना 2022 के तहत पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ Related to Pradhan mantri Yuva Rojgar Yojana 2022
प्रधानमंत्री रोजगार योजना को कब लागू किया गया था ?
उत्तर :- प्रधानमंत्री रोजगार योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2018 में लागू किया गया था।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए निम्नतम आयु सीमा क्या है ?
उत्तर :- प्रधानमंत्री रोजगार योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा इसकी निम्नतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है अर्थात जो भी इस योजना में आवेदन करना चाहता है उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा इस योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
इन्हें भी पढ़ें :-
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं इस योजना के लाभ