एसएससी एमटीएस के 12523 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां से करें ऑनलाइन आवेदन | SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Apply Online for 12523 Post

एसएससी एमटीएस के 12523 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां से करें ऑनलाइन आवेदन | SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Apply Online for 12523 Post

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC Multitasking Staff (Non Technical) and Havaldar (CBIC and CBN) Bharti 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार इस एसएससी मैट्रिक स्तर के एमटीएस और हवलदार भर्ती में 2023 रुचि रखते हैं ऐसे सभी उम्मीदवार 18 जनवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 में पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े ।

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको हम बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 से संबंधित सभी जानकारी जैसे इस भर्ती हेतु पदों का विवरण, आवेदन करने की तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, वेतनमान, परीक्षा सिलेबस, आवेदन शुल्क आदि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध किया है ।

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Important Dates

official notification published30 December 2022
Start of apply online application18 January 2023
last date of online application17 February 2023
last date of submit the application17 February 2023
last date of Paying the application fee Online19 February 2023
Application Correction Date23-24 February 2023
Exam DateApril 2023

SSC MTS & Havaldar Recruitment Age Limit

कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) द्वारा जारी एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 (01.01.2023) के आधार पर की जाएगी इसके अतिरिक्त एसएससी मल्टी टास्किंग और हवलदार भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी गई है जिनकी जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 25 – 27 Years (Post Wise)
  • Age Relaxation Extra as per SSC Multi Tasking & Havaldar Recruitment Rules 2022.

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Educational Qualification

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए आपको किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है अगर आप इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें इस भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए ।

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Application Fee

General / OBC / EWS100
SC / ST and All Category of FemaleExempted

Pay the Application Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking & any UPI ID .

SSC MTS Multi Tasking Staff & Havaldar Recruitment 2023 Post Details

Post NamePost
Multi-Tasking (Non-Technical) Staff (MTS) 11994
 Havaldar 529
Total Post12523

How to Apply Online From for SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023

ऐसे सभी उम्मीदवार जो SSC Multi Tasking Staff (non technical) and Havaldar Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे सभी 18 जनवरी 2023 से लेकर 17 फरवरी 2023 तक एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे जानकारी दी गई है ।

भी उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ ले ।

  • SSC MTS and Havaldar Bharti 2023 हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा ।
  • अगर आपने इसे पहले कभी भी SSC का कोई फार्म नहीं भरा है तो आपको सबसे पहले Register Now पर क्लिक करके एसएससी की ऑफिशियल पोर्टल अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके जरिए आप लॉगिन कर सकते हैं ।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड है तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर लें ।
  • लॉग इन करने के पश्चात अब आपको SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 का आवेदन फॉर्म दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे अब सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर दे ।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इस फार्म को फाइनल सबमिट करें ।
  • आवेदन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें ।

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Scheme of CBT Exam

The examination will consist of a Computer Based Examination,
Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for
the post of Havaldar).

The Computer Based Examination will be conducted in Hindi,
English and in 13 regional languages (i) Assamese, (ii) Bengali,
(iii) Gujarati, (iv) Kannada, (v) Konkani, (vi) Malayalam, (vii) Manipuri,
(viii) Marathi, (ix) Odia, (x) Punjabi, (xi) Tamil, (xii) Telugu and (xiii) Urdu

Computer Based Examination Details : The computer Based examination for SSC MTS and hawaldar recruitment 2023 Based on 2 Session.

Session |

SubjectNumber of QuestionsTotal MarksTime Duration
Numerical and Mathematical Ability206045 Minutes (60
Minutes for candidates
eligible for scribes as
per para 8)
Reasoning ability and Problem Solving2060

Session ||

SubjectNumber of QuestionsTotal MarksTime Duration
General Awareness257545 Minutes (60
Minutes for candidates
eligible for scribes as
per para 8)
English Languages and Comprehension2575

Additional information for CBT Exam :

There will be no negative marking in Session-I. In Session-II, there will be negative marking of one mark for each wrong answer. Candidates are, therefore, advised to keep this in mind while answering the questions.

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 के लिए परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल होगी जबकि फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) (केवल
हवलदार के पद के लिए होगा) ।

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा ये सभी 13 क्षेत्रीय भाषाएं हैं – (i) असमिया (ii) बंगला
(iii) गुजराती, (iv) कन्नड़, (v) कोंकणी, (vi) मलयालम, (vii) मणिपुरी, (viii) मराठी, (ix) उड़िया, (x) पंजाबी, (xi) तमिल, (xii) तेलुगु और (xiii) उर्दू

इसके अतिरिक्त हम आपको बताना चाहेंगे कि CBT Exam के Session 1 में कोई भी Negative Marking नहीं होगा। जबकि द्वितीय सत्र यानि Session 2 में, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक का Negative Marking होगा। अत: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रश्नों का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें ।

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 Exam Syllabus for CBT

SSC has released the syllabus for SSC MTS and Havaldar recruitment 2023 If we talk about SSC MTS Syllabus then SSC MTS CBt Exam Syllabus is divided into four subjects – (1) Mathematics (2) General Intelligence and Reasoning (3) General Awareness (4) English Language and Comprehension

The information about the complete syllabus of SSC MTS is given below, For additional information Please read the official notification .

Indicative Syllabus for Computer-Based Examination :

Mathematics : Numerical and Mathematical Ability : Number System, Simplification, Square and Square roots, Cube and cube roots
LCM and HCF, Decimals and Fractions, BODMAS, Percentage, Ratio and Proportion, Time and Work, Time and Distance, Average, Simple
Interest & Compound Interest , Profit and Loss, Discount, Geometry, Mensuration, Lines and Angles, Interpretation of simple Graphs and Data etc.


2. General Intelligence and Reasoning :
intend to measure the candidates’ general learning ability. The questions of General intelligence and reasoning subject will be broadly based on
Analogy, Number Series, Ven Diagram, Matrix, Syllogism, age Calculation based reasoning, Calendar and Clock, Dice and Cube, Statement and Conclusion, Statement and Assumption etc.

General Awareness : The general awareness section is probably based on general studies (History, Geography, Art and Culture etc ) and General Science & Environmental studies Up To 10th Standard.

English Language and Comprehension :
The English Subject for SSC MTS and Havaldar recruitment 2023 CBT Exam Based on basics of English Language, its vocabulary, grammar, sentence
antonyms & synonyms and its correct
comprehension etc.

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023 PET Exam Details

अगर हम एसएससी एमटीएस में हवलदार भर्ती 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में पुरुषों के लिए 1600 मीटर दौड़ 15 मिनट में एवं महिलाओं के 1000 मीटर दौड़ के 20 मिनट का समय दिया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े ।

MaleFemale
Height157.5 CMS152 CMS
Running1600 Meter in 15 Minutes1000 Meter in 20 Minutes
Chest 81 Cm and 5 cm ExtendN/A

SSC MTS and Hawaldar Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
SSC Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here
Join Telegram for Latest Job UpdateClick Here
SSC MTS and Havaldar Recruitment 2023

Leave a Comment