Up Bhu Naksha 2023 @upbhunaksha.gov.in | उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करें

Up Bhu Naksha 2023 @upbhunaksha.gov.in | उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करें

UP Bhu Naksha UP 2023 Highlight

PortalUP Bhu Naksha
StateUttar Pradesh
BeneficiaryResidents of Uttar Pradesh
Helpline No0522-2217145
Official site URLupbhunaksha.gov.in

यूपी भू नक्शा क्या है?

भू नक्शा एक ऐसा दस्तावेज होता है जो किसी भी जमीन की वास्तविक स्थिति को प्रदर्शित करता है जिसमें किसी भी जमीन के वास्तविक विवरण का अंकन होता है जिसमें किसी भी हिस्से की जमीन को नक्शा द्वारा दर्शाया जाता है। यूपी भू नक्शा उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का विवरण है जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के भू-क्षेत्र भाग में स्थित जमीन के भागों को भू नक्शा द्वारा दर्शाया गया है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है ताकि राज्य के नागरिक भू नक्शा के जरिए अपनी जमीन का पता लगा सके भू-नक्शा के जरिए अब राज्य के नागरिक अपनी जमीन का मालिकाना हक, जमीन की स्थिति ,जमींन के सीमांकन भूमि और अन्य विवरण भी यूपी भू नक्शा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जान सकते है इसके साथ ही यूपी भू नक्शा के ऑफिसियल पोर्टल में जमीन की विस्तारित मैपिंग आधारित डाटा को भी दर्शाया गया है।

Uttar Pradesh Bhu Naksha कैसे देखें?

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक है और अपने किसी भी जमीन का भू नक्शा को देखना चाहते है, तो इसके लिए आप यूपी भू नक्शा के ऑफिशियल पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर जाकर अपने जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं ।

अगर आप अपनी जमीन का भू नक्शा विवरण निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप अपनी जमीन का भू नक्शा विवरण आसानी से निकाल सकते हैं ।

  • यूपी भू नक्शा विवरण निकालने के लिए सबसे पहले आप Bhi Naksha UP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा नीचे दिए हुए लिंक को खोलें –  https://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/
  • आपके सामने यूपी भू नक्शा के ऑफिसियल पोर्टल का होमपेज open हो जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज में अब आपको बाई और थ्री डॉट का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें अब अपने जिला,तहसील और गांव के नाम को चुने ।
  • अब आपके सामने चुने हुए क्षेत्र का नक्शा दिखाई देगा। जिसमें आपको प्लॉट नंबर / खसरा नंबर दिखाई देगा।
  • आप जिस भी प्लॉट नंबर / खसरा नंबर का विवरण देखना चाहते है उस प्लॉट नंबर या खसरा नंबर पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Plot info खुलकर आ जाएगा जिसमें आप जमींदार का नाम,खाता संख्या,रकवा और मैप रिपोर्ट की जानकारी आसानी से देख सकते है।

हमारे द्वारा बताए हुए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप UP Bhu Naksha पोर्टल के जरिए से किसी भी जमीन से जुडी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Note :- अगर आपको अपने भूमि विवरण की जानकारी ऑनलाइन नहीं मिल रहा है तो घबरायें नहीं बल्कि अपने तहसील या सबंधित विभाग से सम्पर्क करें ।

ऑनलाइन भू नक्शा से क्या लाभ है?

उत्तर प्रदेश राज्य के अलावा भी भारत के कई ऐसे राज्य है जहां पर भू नक्शा को डिजिटल कर दिया गया है जिसके कारण अब उन सभी राज्य के नागरिक अपना भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं अगर बात की जाए भू नक्शा से होने वाले लाभ की तो इस भू नक्शा के क‌ई लाभ है जिनको हमने आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझाने की कोशिश की है ।

किसी भी जमीन के आकार की सटीक जानकारी :- भुनक्षा के जरिए होने वाले फायदों में सबसे पहला फायदा यह है कि इससे किसी भी जमीन के आकर की सटीक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है , जमीन का आकार कैसा है, जमींन कितनी बड़ी है तथा उस जमीन के सीमावर्ती क्षेत्र में कौन सी जमीन है इसकी संपूर्ण जानकारी को भू नक्शा के जरिए घर बैठे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।

भूमि मालिक की सटीक एवं सही जानकारी : किसी भी जमीन के विवाद को लेकर सबसे बड़ा कारण अगर है तो उसकी मालिकाना हक को लेकर कि जमीन का असली मालिक कौन है। क्योंकि किसी भी जमीन के विवाद में अक्सर जमीन के मालिक को लेकर विवाद होता है लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि ऑनलाइन भू नक्शा होने से वर्तमान समय में या आसानी से प्राप्त किया जा सकता है कि जमीन पर मालिकाना हक किसका है या जमीन का असली मालिक कौन है।

जमींन की विस्तृत जानकारी : भू नक्शा का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब राज्य के नाम भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन की विस्तृत जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।

जमीन के वैधता की जानकारी : ऑनलाइन भू नक्शा के जरिए अब जमीन के वैधता की भी जानकारी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है अर्थात किसी भी भू क्षेत्र की भूमि सरकारी है या निजी यह जानकारी भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

समय की बचत : ऑनलाइन भू नक्शा होने का एक और महत्वपूर्ण लाभ है समय की बचत क्योंकि जब से भू नक्शा को ऑनलाइन कर दिया गया है लोगों के समय में भी काफी बचत हुई है क्योंकि पहले लोगों को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके कारण उनके समय की भी काफी क्षति होती लेकिन जब से ऑनलाइन भू नक्शा की सुविधा को सरकार ने शुरू किया है राज्य के नागरिकों के समय में भी काफी बचत हुई है क्योंकि अब राज्य नागरिकों को घर बैठे आसानी से अपने जमीन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाती है।

अतिरिक्त भूलेख रिकॉर्ड की जानकारी

Bhu Naksha UP 2023 Download (उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें)

यूपी भू नक्शा पोर्टल के जरिए राज्य के भू नक्शा को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा क्योंकि तभी आप अपने भू नक्शा को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा दिए गए लिंक को open करें – https://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/
  • अब आपके सामने यूपी भू नक्शा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा ।
  • होमपेज में आपको थ्री डॉट का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें उसके पश्चात अपने जिला, तहसील और गांव का चयन करें ।
  • अब आपके सामने आपके चुने हुए Area का भू नक्शा खुलकर आ जाएगा ।
  • इसमें आपको प्लॉट नंबर / खसरा नंबर दिखाई देगा आप जिस भी प्लॉट नंबर का भू नक्शा देखना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने Plot info खुलकर आ जाएगा यहां आपको जमींदार का नाम, खाता संख्या और map report आदि विवरण दिखाई देगा यहां plot info में सबसे नीचे आपको map report का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको दिए हुए captcha code को भरना है।
  • कैप्चा कोड को भरने के पश्चात प्रिंट/डाउनलोड ऑपरेशन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट आसानी से निकाल सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलों की सूची जहाँ ऑनलाइन भू नक्शा उपलब्ध है

हमने नीचे आपको उत्तर प्रदेश राज्य के उन सभी जिलों की सूची उपलब्ध कराई है जहाँ ऑनलाइन भू नक्शा देखने की सुविधा उपलब्ध है।

अमरोहाअमेठी
अम्बेडकरनगरअयोध्या
अलीगढ़आगरा
आथमगढइटावा
उन्नावएटा
औरेयाकन्नोज
कानपुर देहातकानपुर नगर
कासगंजकुशीनगर
कोशाम्बीखीरी
गाजियाबादगाजीपुर
गौंडागौरखपुर
गौतम बुद्ध नगरचंदोली
चित्रकूटजालौन
जौनपुरझांसी
देवरियापीलीभीत
प्रतापगढप्रयागराज
फतेहपुरफर्रुखाबाद
फिरोजाबादबदायूं
बरेलीबलरामपुर
बलियाबस्ती
बहराइचबागपत
बॉंदाबाराबंकी
बिजनौरबुलंदशहर
भदोहीम‌ऊ
मथुरामहाराजगंज
महोबामिर्जापुर
मुजफ्फरनगरमुरादाबाद
मेरठमैनपुरी
रायबरेलीरामपुर
लखन‌ऊललितपुर
वाराणसीशामली
शाहजहांपुरश्रावस्ती
संत कबीर नगरसम्भल
सहारनपुरसिद्धार्थ नगर
सीतापुरसुल्तानपुर
सोनभद्रहमीरपुर
हरदोईहाथरस
हापुड़

Bhu Naksha UP Mobile App Download

यूपी भू नक्शा देखने के लिए वर्तमान समय में क‌ई Android App भी उपलब्ध है, इन ऐप्स के माध्यम से भी अपने जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं हालाँकि भू नक्शा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का ऑफिसियल एप लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए हम आपको up bhunaksha की ऑफिसयल वेबसाइट के माध्यम से ही भू नक्शा देखने की सलाह देंगें। लेकिन फिर भी अगर आप भू नक्शा का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।

  • यूपी भू नक्शा मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने Smartphone मे प्ले स्टोर में को ओपन करे ।
  • अब Search Box में up bhu naksha टाइप करें और Search के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने भू नक्शा ऐप का लिस्ट खुलकर आ जाएगा इस list में आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश का विकल्प मिल जाएगा।  
  • इनमें से किसी भी ऐप का चयन करे और install बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर यूपी भू नक्शा का application install हो जायेगा।

UP Bhu Naksha Contact Details

अगर किसी भी User को up Bhunaksha से सबंधित किसी भी प्रकार का सवाल क्या सुझाव है तो आप संबंधित विभाग के हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से आप यूपी भू नक्शा विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

Helpline Number: 0522-2217145

Email ID: [email protected]

Suggestion: ऊपर दिए हुए विभाग की हेल्पलाइन नंबर या ईमेल के माध्यम से आपकी समस्या दूर नहीं होने पर अपने तहसील या कार्यालय में जाएँ।

महत्वपूर्ण अपडेट

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षा संबंधी सभी जानकारी प्रापत करें आसानी से

एमपी भूलेख पोर्टल मध्य प्रदेश भूमि रिकॉर्ड चेक

राजस्थान पेमैनेजर कर्मचारी पोर्टल

अपना खाता राजस्थान ई धरती पोर्टल

SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करने की प्रक्रिया

Leave a Comment