
विश्व का तीसरा सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है? (Vishva ka teesra sabse bada jalprpat kaun sa hai)
- एंजिल फॉल्स
- तुगेला फॉल्स
- ट्रेस हरमनस फॉल्स
- युम्बिला फॉल्स
Correct Answer : Option (3) ट्रेस हरमनस फॉल्स
Additional information
- ट्रेस हरमनस फॉल्स ऊंचाई के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा झरना है। स्पेनिश में, ट्रेस हरमनस का अर्थ है “three sisters (तीन बहनें)” होती है।
- ट्रेस हरमनस फॉल्स 914 मीटर (2,999 फीट) की ऊंचाई के साथ कथित तौर पर यह दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा झरना है। यह जूनिन के पेरू क्षेत्र में , कटिविरेनी नदी के उत्तरी किनारे के समीप, ओटिशी नेशनल पार्क में स्थित है ।
- ट्रेस हरमनस तीन बूंदों वाला एक स्तरित झरना है।
संबंधित प्रश्न :-
विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है तथा इसकी ऊंचाई कितनी है?
विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है?
दुनिया का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है तथा यह कहां स्थित है?
क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे छोटा जलप्रपात कौन है?
एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है तथा यह किस भारतीय राज्य में स्थित है?
भारत का दूसरा सबसे ऊंचा जलप्रपात कौनसा है तथा किस राज्य में स्थित है ?