Vishwakarma Shram SammamYojana 2022 । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व एप्लिकेशन स्टेटस

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना क्या है ?

Vishwakarma Shram Sammam Yojana 2022 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों एवं श्रमिकों के लिए शुरू की गई एक आर्थिक सहायता योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के मजदूरों एवं श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है इस योजना के अंतर्गत राज्य के मजदूरों और श्रमिकों को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 10 हजार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके और राज्य के गरीब मजदूरों एवं श्रमिकों का आर्थिक विकास हो सके । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राज्य के प्रवासी मजदूरों को 6 दिन की बेहतरीन ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे वे अपने प्रतिभा को और भी ज्यादा निखार सके ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 का उद्देश्य

आप सभी को यह भली-भांति ज्ञात है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना राज्य के गरीब श्रमिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख लोक कल्याणकारी योजना है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूरों एवं श्रमिक वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।

देश के बहुत से ऐसे बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, मोची आदि मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण वे अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाते और न ही वे अपना जीवन यापन ठीक से कर पाते हैं राज्य किस मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को शुरू किया है।

इस योजना का लक्ष्य राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर एवं श्रमिक वर्ग के लोग जैसे – बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार आदि पारंपरिक कारोबारियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ाना है।

राज्य के ऐसे श्रमिक नागरिक जो अपने कारोबार को बड़ा बनाना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते वे अपना उद्योग स्थापित नहीं कर पाते हैं वैसे दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करना भी इस योजना का लक्ष्य है साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य के मजदूरों एवं श्रमिकों को 6 दिन कि फ्री ट्रेनिंग प्रदान करना है ताकि वे अपने कौशल को और भी बेहतर कर सकें इस योजना के का लक्ष्य राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के लाभ ( UP Vishwakarma Shram Sammam Yojana Benefits )

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, सुनार, लोहार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प कला वालो को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के बढ़ई, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि कार्यवाही हो तथा हस्तशिल्प कला में माहिर लोगों को अपना स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए 10,000 से लेकर ₹1000000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा साथ ही इस योजना के तहत उन्हें 6 दिन की कौशल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना का एक और बड़ा फायदा यह है कि इस योजना के तहत प्रतिवर्ष राज्य के लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नही है ।
  • इस योजना का एक और बड़ा फायदा यह है कि यह योजना बिल्कुल निशुल्क है अर्थात इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार की पैसे देने की जरूरत नहीं है राज्य का कोई भी नागरिक इस योजना में निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगा ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 पात्रता

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ जरूरी पात्रता निर्धारित की गई है उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी नागरिक इन सभी पात्रता ओं को पूरा करता हो केवल वही इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

  1. जो भी इच्छुक आवेदक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करना चाहता है वह उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह इस योजना हेतु आवेदन कर सकता है ।
  3. उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बढ़ई , सुनार , दर्जी , हलवाई , ना‌ई, कुम्हार , जैसे कारीबारियों और हस्तशिल्प की कला करने वाले ही इस Vishwakarma Yojana 2022 हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
  4. इस योजना के लिए ऐसे लोग भी आवेदन कर सकते है जो परंपरागत कारीगरी करने वालों की जाति से अलग है इसके लिए उन्हें सिर्फ कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के तौर पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका / नगर निगम द्वारा दिये जाने वाले प्रमाण पत्र को देना होगा ।
  5. जो भी इच्छुक लाभार्थी इस विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए यह जरूरी है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में केंद्र और राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हो ।
  6. इस योजना में आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक या उनके परिवार का सदस्य केवल एक बार ही इस योजना हेतु आवेदन कर सकता है ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड ( आधार कार्ड आवेदक के मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है )
  • एक पहचान पत्र
  • राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Vishwakarma Shram Sammam Yojana 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश राज्य की जो भी इच्छुक लाभार्थी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022  का लाभ प्राप्त चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है अर्थात इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताए गई है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गई स्टेप्स को फॉलो करें –

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा होम पेज में आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करना है आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इस पेज में आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ( New User Registration ) के विकल्प पर क्लिक करना है ।
  • आपके सामने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गये सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है जिसमें आपको योजना का नाम, अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जिला का नाम दर्ज करना है
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के प्रश्चात अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है इसी के साथ आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज में आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको थोड़ा सा नीचे आवेदन स्थिति का विकल्प दिखाई देगा उसमें आपको अपने आवेदन संख्या ( Application Number ) को दर्ज करना है ।
  • आवेदन संख्या दर्ज करने के पश्चात अब आपको आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति ( Application Status ) खुलकर आ जाएगा ।

Leave a Comment